Facebook ने फर्जी खबरों को हटाने के लिए उठाया ये कदम, Ajit Mohan बने मैनेजिंग डायरेक्टर

Facebook ने फर्जी खबरों को हटाने के लिए उठाया ये कदम, Ajit Mohan बने मैनेजिंग डायरेक्टर

Ajit Mohan Facebook की भारत में निवेश और रणनीति को बेहतर करने पर काम करेंगे।

डेस्क-Whatsapp के बाद अब टेक दिग्गज Facebook ने भारत के लिए एक नया मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस-प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इस पद पर Ajit Mohan को नियुक्त किया गया है।

फिलहाल Ajit Mohan ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के CEO के तौर पर काम कर रहे हैं। Ajit Mohan अगले साल से Facebook के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस-प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

Fake News पर रोक के लिए Reliance Jio की मदद ले रहा Whatsapp

Facebook के लिए काम करना विशेष अवसर बोले Ajit Mohan

  • Ajit Mohan Facebook की भारत में निवेश और रणनीति को बेहतर करने पर काम करेंगे।
  • अजीत मोहन ने कहा कि Facebook ने पूरी दुनिया के लोगों को एक-साथ जोड़ा है और ऐसी कंपनी के एंजेंडा को आकार देना उनके लिए एक विशिष्ट अवसर है।
  • वहीं, फेसबुक के उपाध्यक्ष (व्यापार और विपणन भागीदारी) डेविड फिशर ने कहा कि अजीत को काफी अनुभव है और उनके इसी अनुभव से हमें भारत के अलग-अलग समुदायों, संगठनों, कारोबार और नीति निर्माताओं पर सकारात्मक प्रभाव डालने में हेल्प मिलेगी।

एक साल से खाली था मैनेजिंग डायरेक्टर का पद

  • आपको बता दें कि Facebook के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस-प्रेसिडेंट का पद पिछले एक साल का खाली था।
  • इससे पहले इस पद पर Umang Bedi नियुक्त थे।
  • अब वह स्थानीय भाषा के समाचार और मनोरंजन एग्रीगेटर डेलीहंट के अध्यक्ष हैं।

Job न मिलने की वजह से न हो परेशान,ये भी है earning के अच्छे option

फर्जी खबर पर Facebook कसेगी शिकंजा

  • Facebook ने फर्जी खबरों को हटाने के लिए एक नई पॉलिसी लागू की थी।
  • फेसबुक ने कहा था कि वो अपने प्लेटफॉर्म से फर्जी खबरों को हटाने पर काम करेगा।
  • इसी क्रम में कंपनी ने Ajit Mohan को मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस-प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है।

Share this story