Mutual fund से बहुत ही आसानी से निकाल सकते है अपने पैसे इस तरीके से

Mutual fund से बहुत ही आसानी से निकाल सकते है अपने पैसे इस तरीके से

Mutual fund के यूनिटों को भुनाकर आप अपने पैसे झटपट निकाल सकते हैं|

डेस्क-Mutual fund न सिर्फ बैंकों के Fixed Deposit की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं बल्कि ये निवेशकों के पसंदीदा इसलिए भी हैं क्‍योंकि इससे पैसे निकालना काफी आसान है|

Mutual fund के यूनिटों को भुनाकर आप अपने पैसे झटपट निकाल सकते हैं| तरीका काफी आसान है, मुश्किल नहीं|

अगर आप Mutual fund में निवेश करते हैं और पैसे निकालने के तरीके को लेकर चिंतित हैं तो आपको बताएंगे कि Mutual fund के यूनिटों को भुनाकर आप अपने पैसे कैसे झटपट निकाल सकते हैं|

Facebook ने फर्जी खबरों को हटाने के लिए उठाया ये कदम, Ajit Mohan बने मैनेजिंग डायरेक्टर

Mutual fund यूनिट भुनाने की यह है प्रक्रिया

  • अगर आप म्‍युचुअल फंड के यूनिट भुनाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया आप किसी भी कारोबारी दिन शुरू कर सकते हैं|
  • अगर आप खुद जाकर यह काम करना चाहते हैं तो आपको म्‍युचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट से पहले Transaction slip डाउनलोड करना होगा। उसे अच्‍छी तरह भर लीजिए|
  • इस Redemption application को आप म्‍युचुअल फंड कंपनी के आधिकारिक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं|
  • आप चाहें तो म्‍युचुअल फंड कंपनियों की ऑनलाइन सुविधा का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं|
  • कई म्‍युचुअल फंड कंपनियां अपनी वेबसाइट के जरिए Online redemption (म्‍युचुअल फंड यूनिट भुनाने) की सुविधा उपलब्‍ध कराती हैं|
  • अगर आपने Online portal के जरिए निवेश किया है तो आप ऑनलाइन फैसिलिटी का यूज करते हुए अपने यूनिट भी भुना सकते हैं|

Job न मिलने की वजह से न हो परेशान,ये भी है earning के अच्छे option

इतने कम समय में मिल जाएंगे पैसे

  • अगर आपने लिक्विड या डेट ओरिएंटेड म्‍युचुअल फंडों में निवेश किया हुआ है तो आपको एक से दो दिनों में पैसे मिल जाएंगे|
  • इक्विटी फंडों का पैसा 4-5 दिनों में निवेशकों के पास आ जाता है|
  • अगर आपने इक्विटी फंडों में निवेश किया हुआ है और यूनिट खरीदने के 365 दिनों के भीतर उसे भुना रहे हैं तो आपको एक फीसदी का एक्जिट लोड देना पर सकता है|
  • Liquid fund, Ultra Short Term Funds आदि पर कोई एक्जिट लोड नहीं लगता है|

आपके पास ऐसे आते हैं Mutual fund के पैसे

  • Mutual fundका यूनिट भुनाने से प्राप्‍त होने वाले पैसे सीधे आपके बैंक खाते में हैं अगर आपने निवेश के समय बैंक की सारी डिटेल दी हुई है|
  • अगर म्‍युचुअल फंड कंपनी के पास आपकी बैंक की पूरी डिटेल नहीं है तो फिर आपको चेक से पैसे भेज दिए जाएंगे|

Share this story