सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर स्पोर्ट्स तक पढ़िए आज की पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर स्पोर्ट्स तक पढ़िए आज की पूरी खबर

आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला देखिए क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रही है। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। जस्टिस सीकरी इस मामले पर अपना फैसला पढ़ रहे हैं। जस्टिस सीकरी, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एम खानविलकर की तरफ से फैसला पढ़ रहे हैं। फैसला पढ़ता हुए जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि हर चीज बेस्ट हो, कुछ अलग भी होना चाहिए। आधार कार्ड पिछले कुछ साल में चर्चा का विषय बना है।

जज ने कहा कि आधार कार्ड गरीबों की ताकत का जरिया बना है, इसमें डुप्लीकेसी की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड पर हमला करना लोगों के अधिकारों पर हमला करने के समान है। आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई 17 जनवरी को शुरू हुई थी जो 38 दिनों तक चली। आधार से किसी की निजता का उल्लंघन होता है या नहीं, इसकी अनिवार्यता और वैधता के मुद्दे पर 5 जजों की संवैधानिक पीठ अपना फैसला सुना रही है।

Asia Cup 2018 INDvsAFG बेहद रोचक मुकाबले में India और Afghanistan का मैच हुआ ड्रा

Asia Cup 2018 INDvsAFG Asia Cup सुपर फोर के अंतिम मैच में भारतीय ऑलराऊंडर रवींद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत जीत की दहलीज तक पहुंचे India को Afghanistan के स्पिनर राशिद खान ने रोक दिया।

आखिरी दो गेंदों में जब भारत को सिर्फ एक रन जीत के लिए चाहिए था और उसके पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था, तब राशिद की गेंद को मारने के चक्कर में जडेजा कैच आऊट हो गए। इससे यह बेहद रोचक मुकाबला टाई हो गया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा स्कूलो में प्रवेश के लिए आधार अनिवार्य नहीं

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार का दिन कई बड़े फैसलों का साक्षी बनने जा रहा है। शीर्ष अदालत आधार की वैधता व अनिवार्यता पर अपना निर्णय सुना सकती है। इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण और अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण सहित कई अन्य मसलों पर भी फैसला आ सकता है।

आधार की संवैधानिक वैधता और इसे लागू करने वाले वर्ष 2016 के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर साढ़े चार महीने बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। यह वर्ष 1973 में केशवनंद भारती के ऐतिहासिक मुकदमे के बाद इसे सुनवाई के हिसाब से दूसरा लंबा मुकदमा माना गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कोई मोबाइल कंपनी "आधार कार्ड" की मांग नहीं कर सकती है 

सुप्रीम कोर्ट में आज अहम दिन 7 फैसलों पर होनी है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज 7 बड़े फैसले सुनाए जाने हैं, जिनमें प्रमोशन में रिजर्वेशन, आधार अनिवार्यता, कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रिमिंग, जज लोया केस में दायर पुनर्विचार याचिका पर फैसला, कांग्रेस नेता अहमद पटेल की याचिका जैसे अहम मामले शामिल हैं।

1.हिंसक भीड़ से सरकारी/निजी संपत्ति को होने वाले नुकसान पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। दरअसल पद्मावत फ़िल्म के दौरान सरकारी/निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. जिसके बाद ये मामला कोर्ट में आया और कोर्ट ने कहा कि हम इस पर दिशा निर्देश जारी करेंगे.

2.सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों का संविधान पीठ आज अपना फैसला सुनाएगा. संविधान पीठ को ये तय करना है कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के संविधान पीठ के 12 साल पुराने नागराज फैसले पर फिर से विचार करने की जरूरत है या नहीं.30 अगस्त को सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट की सविधान पीठ ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था.

प्रमोशन में आरक्षण मामले पर बोली मायावती अब केंद्र लिखे राज्य सरकारों को पत्र

मायावती ने आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है |केंद्र सरकार से कहा है कि वे राज्य सरकारों को लिखे चिट्ठी | मायावती ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी प्रमोशन में आरक्षण को मन नहीं किया था | मायावती ने यह भी साफ़ किया कि पूरा फैसला पढने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है |

सुप्रीम कोर्ट ने कहा खाता खोलने के लिए आधार अनिवार्य नहीं और भी इन चीजो से हटा आधार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा की पैन लिंकिंग के लिए आधार अनिवार्य यूजीसी, एनईईटी और सीबीएसई परीक्षाओं और स्कूल के प्रवेश के लिए अनिवार्य नहीं है। बैंक को ए सी खोलने के लिए आधार की जरूरत नहीं है, कोई भी मोबाइल कंपनी आधार मांग सकती है, निजी कंपनियां आधार डेटा नहीं ले सकतीं है सुप्रीम कोर्ट ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा और कहा कि यह समाज के हाशिए वाले वर्गों को शक्ति प्रदान करता है। इसने फैसला किया कि आधार प्रवेश और मोबाइल फोन कनेक्शन के लिए आधार अनिवार्य नहीं है |

AsiaCup2018 PAKvsBAN फाइनल में जगह बनानें के लिए भिड़ंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश

AsiaCup2018 PAKvsBAN आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के एशिया कप सुपर फोर का अंतिम मैच है इस से जो भी टीम जीतेगी वो टीम फाइनल में भारत से खेलगा वैसे इस समय रैकिंग के हिसाब से इंडिया-पाकिस्तान फाइनल की संभावना है।

लेकिन आज होने वाले मैच सेमीफाइनल के बारे में कुछ भी नहीं हुआ है। बांग्लादेश ने आखिरकार दो साल पहले इसी तरह कुछ खींच लिया Asia Cup2016 के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था उस के बाद भारत ने बांग्लादेश को हारा दिया था |

 

Share this story