AsiaCup2018 PAKvsBAN Bangladesh ने Pakistan को 37 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह

AsiaCup2018 PAKvsBAN Bangladesh ने Pakistan को 37 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह

Bangladesh ने मुशफिकुर (99) और मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट की 144 रन की साझेदारी की

डेस्क-AsiaCup2018 PAKvsBAN Bangladesh ने AsiaCup के सुपर चार मैच में Pakistan को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना भारत से होगा। Bangladesh ने मुशफिकुर (99) और मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट की 144 रन की साझेदारी की बदौलत 48 .5 ओवर में 239 रन बनाए।

इन दोनों ने उस समय शतकीय साझेदारी की जब टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। मुशफिकुर ने 119 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके जड़े जबकि मिथुन ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। मुशफिकुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के किसी भी प्रारूप में 99 रन पर आउट होने वाले Bangladesh के पहले बल्लेबाज हैं। इसके जवाब में Pakistan की टीम सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (83) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

AsiaCup2018 PAKvsBAN बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को गेंदबाजी करने का न्योता दिया

Asia Cup 2018 INDvsAFG बेहद रोचक मुकाबले में India और Afghanistan का मैच हुआ ड्रा

  • Bangladesh की ओर से मुस्तफिजुर ने 43 रन देकर चार जबकि मेहदी हसन मिराज ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए।
  • इस जीत से Bangladesh तीन मैचों में चार अंक जुटाकर तालिका में भारत (पांच अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
  • फाइनल में अब Bangladesh का सामना 28 सितंबर को दुबई में भारत से होगा।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही और टीम ने 18 रन तक तीन विकेट गंवा दिए।
  • मेहदी हसन मिराज के पहले ही ओवर में फखर जमां (01) ने मिड आन पर रूबेल हुसैन को कैच थमाया।

Share this story