Google ने अपने 20th Birthday पर खुद को दिया एक बड़ा सरप्राइस

Google ने अपने 20th Birthday पर खुद को दिया एक बड़ा सरप्राइस

डेस्क- आज Google 20 साल का हो गया है आज के समय में पूरी दुनिया #Google Baba के ही पदचिन्हों पर चलती है. Google हर बड़े मौके पर अपना डूडल बदलकर उस मौके को सेलिब्रेट करता है और ऐसे में जब बात उनके खुद के बर्थडे की हो फिर तो ग्रैंड सेलिब्रेशन होना लाज़मी सी बात है |

Google ने अपने 20th Birthday पर खुद को एक बड़ा सरप्राइस दिया है. इस बार Google ने अपना डूडल कुछ खास तरीके से बदला है.साल 1998 में आज ही के दिन Google को पहली बार सर्च इंजन के तौर पर लॉन्च किया गया था. धीरे-धीरे Google ने अपने दम पर सफलता हासिल की और आज वो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है |

Google को सिर्फ सर्च इंजन के तौर ही नहीं बल्कि एक बेहतर तकनिकी कंपनी के तौर पर भी जाने लगा है. Google की शुरुआत एक सच इंजन कंपनी के तौर पर हुई थी लेकिन अब Google ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर मोबाइल डिवाइस तक सब कुछ बनाने लगा |

  • Google ने अपने डूडल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने पिछले 20 साल के लोकप्रिय सर्च को दिखाया गया है
  • Google ने वो सब कुछ बताया है जिसे लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं
  • Google ने इस वीडियो के अंत में दुनिया की कई भाषाओं में धन्यवाद किया है
  • Google का ये 1 मिनट 37 सेकंड का वीडियो आपको भी बहुत पसंद आएगा |

Share this story