AsiaCup2018 INDvsBAN Team India और Bangladesh के बीच आज होगा फाइनल की जंग

AsiaCup2018 INDvsBAN Team India और Bangladesh के बीच आज होगा फाइनल की जंग

Team India सातवीं बार AsiaCup का बादशाह बनने के मजबूत इरादे से उतरेगा

डेस्क-AsiaCup2018 INDvsBAN Team India आज यहां Bangladesh के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले में सातवीं बार AsiaCup का बादशाह बनने के मजबूत इरादे से उतरेगा। India सुपर-4 में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहा जबकि बांग्लादेश ने दो मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।

AsiaCup2018 दोनों टीमों ने इस तरह फाइनल में जगह बना ली। India ने जहां अपना अंतिम सुपर-4 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ टाई खेला था वहीं Bangladesh ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान को 37 रन से शर्मनाक शिकस्त दी। Bangladesh की इस जीत ने अब भारत को खतरे का संकेत दे दिया है कि फाइनल में Bangladesh के खिलाफ उसे अतिरिक्त सतर्कता दिखानी होगी।

India ने हालांकि सुपर-4 मैच में Bangladesh को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराया था लेकिन जब बात फाइनल की हो तो किसी भी विपक्षी को हलके में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। India ने इस टूर्नामेंट को छह बार - 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 में 50 ओवर के प्रारूप में और 2016 में ट्वंटी-20 प्रारूप में जीता है।

AsiaCup2018 सातवीं बार AsiaCup जीतने के इरादे से मैदान उतरेगी Team India

राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर PM मोदी पर लगाया ऐसा आरोप

  • India ने 2016 के AsiaCup में Bangladesh को फाइनल में आठ विकेट से हराया था। Bangladesh का यह तीसरा फाइनल है।
  • उसे 2012 में पाकिस्तान के हाथों 50 ओवर के फाइनल में मात्र दो रन से हार का सामना करना पड़ा था।
  • पाकिस्तान पर मिली जीत से Bangladesh का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गया है
  • यह टीम पहली बार AsiaCup जीतने के लिए अपनी जान लड़ा देगी।

Share this story