AsiaCup2018 INDvsBAN Bangladesh के खिलाफ India के इन 5 खिलाडियों पर रहेगी सभी नजर

AsiaCup2018 INDvsBAN Bangladesh के खिलाफ India के इन 5 खिलाडियों पर रहेगी सभी नजर

India और Bangladesh के खिलाफ आज फ़ाइनल मुकाबला है

डेस्क-AsiaCup2018 INDvsBAN India और Bangladesh के खिलाफ फ़ाइनल मुकाबला है सातवीं बार AsiaCup का बादशाह बनने के इरादे से मैदान उतरेगा। India सुपर-4 में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहा जबकि बांग्लादेश ने दो मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। आज सभी की नजर india के इन 5 खिलाडियों पर होगी |

रोहित शर्मा
रोहित ने कुल 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 284 गेंदों का सामना कर 269 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और 1 नाबाद शतक लगाया। फाइनल में हिटमैन' से टीम को काफी उम्मीदें हैं कि वो ओपनर के तौर पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं।

शिखर धवन
इन दोनों खिलाड़ियों की फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि पूरे एशिया कप में रोहित के अलावा धवन ने भी अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में धवन ने अब तक 321 गेदों का सामना करते हुए 327 रन बनाए हैं। इस दौरान 'गब्बर' ने दो शानदार शतक लगाए।

अंबाती रायुडू
पांच साल बाद वन-डे में वापसी कर रहे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने AsiaCup में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक 211 गेंदों का सामना कर 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। फाइनल में इनका खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है। बता दें कि रायुडू ने अपना आखिरी वन-डे जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2013 में खेला था।

जडेजा
एक साल बाद वन-डे में वापसी करते हुए जडेजा ने AsiaCup में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने Bangladesh के खिलाफ सुपर-4 के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस पूरे टूर्नामेंट में जडेजा ने कुल 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लेने के साथ-साथ 25 रन भी अपने नाम किए।

जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान के खिलाफ AsiaCupसुपर-4 के आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3.37 रन प्रति ओवर से 7 विकेट अपने नाम किए हैं। फाइनल में इनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

Share this story