Australia के खिलाफ शुरू होने दो टेस्ट मैचों के लिए Pakistan टीम का हुआ ऐलान

Australia के खिलाफ शुरू होने दो टेस्ट मैचों के लिए Pakistan टीम का हुआ ऐलान

Pakistan के कप्तान सरफराज अहमद के हाथों में दिया

डेस्क-Pakistan और Australia के बीच अक्टूबर से शुरू हो रहे है दुबई में दो टेस्ट मैचों के लिए Pakistan के 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है वही Pakistan के मोहम्मद आमिर को टीम में जगह नहीं मिली है आमिर काफी खराब फार्म से जूझ रहे हैं। इस कारण से टेस्ट मैच में शामिल नही किया गया है |

AsiaCup2018 INDvsBAN Bangladesh के खिलाफ India के इन 5 खिलाडियों पर रहेगी सभी नजर

AsiaCup2018 INDvsBAN Team India और Bangladesh के बीच आज होगा फाइनल की जंग

  • AsiaCup2018 मोहम्मद आमिर भी विकेट नही निकल पाए थे उन्हें टीम के दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली |
  • Pakistan को सुपर-4 मुकाबले बांग्लादेश 37 रनों से हराकर AsiaCup2018 से बाहर कर दिया था
  • और आज भारत और बांग्लादेश के बीच AsiaCup का फ़ाइनल मैच खेला जायेगा |

कप्तान सरफराज अहमद

Pakistan के कप्तान सरफराज अहमद के हाथों में दिया है बात करे 2014 में हुए Australia के खिलाफ लेग स्पिनर यासिर शाह ने 12 विकेट चटकाकर थे किस्तान ने Australia को 2-0 से हराकर सीरिज अपने नाम कर लिया था बाएं हाथ के स्पिनर शादाब खान और आफ स्पिनर बिलाल आसिफ को भी जगह मिली है।

पाकिस्तान टेस्ट टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, असद शाफिक, हारिस सोहेल, उस्मान सलाहुदीन, यासिर शाह, शादाब खान, बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद रिजवान

Share this story