AsiaCupFinal INDvsBAN Team India ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

AsiaCupFinal INDvsBAN Team India ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

डेस्क-AsiaCupFinal INDvsBAN Team India कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है India AsiaCup का बादशाह बनने के मजबूत इरादे से उतरेगा। India सुपर-4 में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहा जबकि बांग्लादेश ने दो मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।

Live Cricket Score

cricbuzz

  • AsiaCup2018 दोनों टीमों ने इस तरह फाइनल में जगह बना ली।
  • India ने जहां अपना अंतिम सुपर-4 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ टाई खेला था
  • वहीं Bangladesh ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान को 37 रन से शर्मनाक शिकस्त दी।
  • Bangladesh की इस जीत ने अब भारत को खतरे का संकेत दे दिया है कि फाइनल में Bangladesh के खिलाफ उसे अतिरिक्त सतर्कता दिखानी होगी।

India ने हालांकि सुपर-4 मैच में Bangladesh को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराया था लेकिन जब बात फाइनल की हो तो किसी भी विपक्षी को हलके में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। India ने इस टूर्नामेंट को छह बार - 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 में 50 ओवर के प्रारूप में और 2016 में ट्वंटी-20 प्रारूप में जीता है।

टीमें:

भारत : रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, युजेंद्र चहल, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, के खलील अहमद

बांग्लादेश : लिटन दास (डब्ल्यू), सौम्या सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, इमरूल कायेस, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफी मुर्तजा (सी), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, नाज़मुल हुसैन शानो , नाज़मुल इस्लाम, मोसद्देक हुसैन, अरुफुल हक

Share this story