डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा पहले की सरकारों द्वारा जमा किये गये अधिकारी रूपी कचड़े को साफ करने में समय लगेगा

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा पहले की सरकारों द्वारा जमा किये गये अधिकारी रूपी कचड़े को साफ करने में समय लगेगा

राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करते तथा चुनाव संचारण समिति की बैठक में उपस्थित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या
सीतापुर- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा प्रदेश में जमा किए गए अधिकारी रूपी कचड़े को साफ करने में समय लगेगा। इसलिए कार्यकर्ता अपनी नाराजगी को छोड़कर चुनाव में जुट जाएं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को नारा भी दिया कि नरेन्द्र मोदी की दूसरी पारी, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी। श्री मौर्य शुक्रवार को सीतापुर शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा आयोजित लोकसभा चुनाव संचारण समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

श्री मौर्य अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन में उतरे और वहां औपचारिक सम्मान के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां उन्हें सांसद और विधायकों द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा बुकें देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह इस बार 73 सीटों से अधिक सीट जिताकर दिखाएं। श्री मौर्य ने होली तक के कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वसमाज के लोगों को सभी अपना मानें उसमें चाहे यादव हो या फिर मुस्लिम।

पूर्व में विधानसभाओं में जो जीत हुई थी उस अंतर और बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार रायबरेली की सीट को भी जीतना है। केंन्द्र व राज्य दोनों स्थानों पर भाजपा की ही सरकार है इसलिए मोदी के विश्वास को कम नहीं होने देना है। मतदाताओं का विश्वास हर हाल में हासिल करना है। बूथों पर ऐसे सदस्य बनाए जाएं जो पार्टी की जीत को सुश्चित करते हों। प्रदेश में 52 लाख वोटर ऐसे हैं जो अभी भी मतदाता नहीं बन पाए हैं ऐसे सभी लोग जुटकर उन्हें मतदाता बनाएं। इस बार देश का चुनाव मोदी बनाम राहुल होगा।

न मायावती आएंगी और न ही कहीं अखिलेश दिखाई पड़ेगे। कांग्रेस समापन की ओर है। उन्होंने देश समेत प्रदेश भर में चलने वाली तमाम योजनाओं का बखान किया तथा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 16 क्लस्टर में बांटा गया है। जहां पर सभी 80 लोकसभाओं की बैठकें की जा रहीं है।

आज के कार्यक्रम में लोकसभा सीतापुर, मिश्रिख, हरदोई, लखीमपुर तथा धौरहरा के अपुक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस मौके पर अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, सांसद राजेश वर्मा, विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, महोली शशांक त्रिपाठी, हरगांव सुरेश राही, बिसवां महेन्द्र यादव, सदर राकेश राठौर, पूनम मिश्रा समेत सभी पांचों लोकसभाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी (ब्यूरो)

Share this story