अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने में लगे अधिकारियों पर होगी कर्रवाई

अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने में लगे अधिकारियों पर होगी कर्रवाई

फर्जी फंसाने वालों पर कानूनी कार्यवाही करूँगा: अमिताभ ठाकुर

लखनऊ -आर्थिक अपराध अनुसंधान ईकाई (ईओडब्ल्यू) द्वारा की गयी जाँच में आय से अधिक संपत्ति का दोषी नहीं पाए जाने के बाद आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे उन्हें फर्जी फंसाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे.

अमिताभ द्वारा 11 जुलाई 2015 को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायत देने के बाद उनके खिलाफ सतर्कता जाँच शुरू कर दी गयी थी.

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने तथा उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने उस समय मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा, सतर्कता निदेशक भानु प्रताप सिंह सहित सभी अफसरों से बार-बार मिलकर प्रार्थना की थी कि उनके पास अपनी संपत्ति के संबंध में संतोषप्रद स्पष्टीकरण है तथा जाँच में कोई भी निष्कर्ष निकाले जाने के पहले उन्हें अपनी बात कहने का अवसर दिया जाये. उस समय राजनैतिक दवाब में किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तथा 2 माह से भी कम समय में उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने की एकतरफा आख्या शासन को भेजी गयी जिसके आधार पर 16सितम्बर 2015 को उनके खिलाफ थाना गोमतीनगर, लखनऊ में मु०अ०स० 746/2015 धारा 13(1)(ई) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दर्ज हुआ था.

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने और नूतन ने उस समय जो बात कही थी वह बाद में पूरी तरह सही साबित हुई लेकिन इस दौरान उन्हें घर में तलाशी तथा घंटों पुलिस हिरासत में पूछताछ सहित अनेक बार पूछताछ का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि वे जानबूझ कर उन्हें फंसाने वालों के खिलाफ हरसंभव कानूनी कार्यवाही करेंगे.

Share this story