Shraddha Kapoor बैडमिंटन सेंसेशन Saina Nehwal की biopic के लिए कर रही हैं जमकर मेहनत

Shraddha Kapoor बैडमिंटन सेंसेशन Saina Nehwal की biopic के लिए कर रही हैं जमकर मेहनत

Shraddha Kapoor इन दिनों Saina Nehwal की biopic के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं|

डेस्क-यहां तक की हाल ही में असली Saina के माता-पिता रील लाइफ Saina Nehwal यानी Shraddha Kapoor से उनकी फिल्‍म के सेट पर भी मिलने पहुंचे थे|

Shraddha बैडमिंटन की ले रही ट्रेनिंग

  • फिल्म Saina Nehwal की biopic को Amol gupte निर्देशित कर रहे हैं वही फिल्म को टी सीरीज Bhushan Kumar निर्माता हैं|
  • पिछले कई सालों से लगातार Shraddha बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही है ताकि बड़े पर्दे पर Shraddha हुबहू Saina सी बैडमिंटन का खेल करती हुई नजर आएं|

Yami Gautam ने Casting Couch पर दिया ये बयान

'स्‍त्री' की जबरदस्‍त सफलता

  • 'स्‍त्री' की जबरदस्‍त सफलता और बॉक्‍स आफिस पर 'बत्ती गुल मीटर चालू' की बत्ती गुल होने के बाद Shraddha Kapoor इन दिनों बैडमिंटन सेंसेशन Saina Nehwal की बायोपिक के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं|
  • ऐसे में आज इस बायोपिक में Saina बनी नजर आने वाली Shraddha Kapoor का पहला लुक रिलीज किया गया है|

नए लुक में Shraddha

  • अपने इस नए लुक में Shraddha जबरदस्‍त अंदाज में नजर आ रही हैं|
  • बैडमिंटन कोर्ट में Saina Nehwal जैसी ही एनर्जी के साथ श्रद्धा भी नजर आ रही हैं|
  • श्रद्धा ने साइना की इस बायोपिक के लिए काफी मेहनत की है और इसके लिए उन्‍होंने अपने लुक से लेकर अपनी ट्रेनिंग तक पर काफी काम किया है|

फिल्म के लिए बैडमिंटन की खास ट्रेनिंग ली है Shraddha ने

  • पिछले कई सालों से लगातार Shraddha बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही है ताकि बड़े पर्दे पर श्रद्धा हुबहू Saina सी बैडमिंटन का खेल करती हुई नजर आएं|
  • फिल्म के मुहूर्त के मौके पर साइना के माता-पिता मौजूद थे|
  • श्रद्धा को साइना के रूप में देख कर न सिर्फ खुश हुए बल्कि भावुक भी हो गए|

इन 100 रुपये से कम वाले plans में मिलेगी ज्यादा data के साथ unlimited calling की भी सुविधा

  • साइना के पिता का यह मानना है कि यह पूरी टीम जिस तरह से मेहनत और शिद्दत से काम कर रही है, उन्हें उम्मीद है कि साइना की असल जिंदगी की घटनाएं देखकर, आने वाले उतार-चढ़ाव, अड़चनों को देखकर लड़कियां प्रेरित होंगी और उन्हें उम्मीद है कि स्पोर्ट्स की तरफ आकर्षित हो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी|

Amol gupte ने की Shraddha के ट्रेनर्स की तारीफ

  • फिल्म Saina Nehwal की बायोपिक को Amol gupte निर्देशित कर रहे हैं वही फिल्म को टी सीरीज भूषण कुमार निर्माता हैं|
  • अमोल गुप्ते ने यह माना कि फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण पहलू वे दो लोग हैं जिन्होंने सानिया के लिए श्रद्धा को ट्रेन किया है वे हैं श्रीकांत वाघ और प्रतीक गंधारे|

Share this story