ये है चार ऐसी Schemes जिनमें Invest कर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई

ये है चार ऐसी Schemes जिनमें Invest कर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई

Life को सही तरीके से चलाने के लिए पैसा कमाने के साथ-साथ invest करना भी बहुत जरूरी है।

डेस्क-आपकी कमाई कितनी भी क्यों न हो, invest करना आपकी आदत में शामिल होना चाहिए। इतना ही नहीं invest जब भी करें सोच-समझ कर करें।

सरकार, बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां, कई तरह की Saving scheme ऑफर का करती हैं, जिससे लोग अपने invest की गई राशि पर अच्छा रिटर्न पाते हैं।

अगर आप सोच-समझकर, सही तरीके से कम वक्त के लिए invest करते हैं तो इसका आपको काफी फायदा मिलेगा। हम चार ऐसी schemes के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश कर अगले साल आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

SBI Bank के ग्राहक एक दिन में ATM से 20,000 रुपये से ज्यादा की राशि नहीं निकाल पाएंगे

Liquid funds

  • अगर आप छोटी अवधि में बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते हैं तो Liquid funds बेहतरीन निवेश विकल्प है।
  • इस फंड में invest जोखिम रहित होता है।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता है।
  • लिक्विड फंड में रिटर्न की दर घटती-बढ़ती रहती है।
  • लिक्विड फंड में कोई भी व्यक्ति 1 हफ्ते से 1 साल तक किसी भी अवधि के लिए निवेश कर सकता है।
  • लिक्विड फंड में 8 फीसद तक का रिटर्न मिल जाता है।

Recurring Deposit(RD)

  • आवर्ती जमा (रीकरिंग डिपॉजिट) में निवेश पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है।
  • आप जब भी चाहें एक मुश्‍त रकम निकाल सकते हैं।
  • यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आप अपने सैलरी अकाउंट के साथ RD खाता खोल सकते हैं।
  • जिसके बाद बैंक आपको एक निश्चित दर पर ब्याज देता है।
  • इस योजना के तहत आप bank और post office में हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करवा सकते हैं।
  • सेविंग अकाउंट के साथ आरडी खोलने पर आपको हर महीने पैसा जमा करने की जरूरत नहीं होती।
  • आपके अकाउंट से ऑटोमैटिक पैसा कट जाता है।

Flipkart,Amazon और अन्य E-commerce वेबसाइटों पर smartphone खरीदते वक्त इन चीजों का रखें ध्यान

Fixed Deposit (FD)

  • यह invest विकल्प काफी लोकप्रिय है। Fixed Deposit में आपको एक निश्चित समय के लिए पैसे जमा करना होता है और आपको उन पैसों पर एक निश्चित दर से ब्याज मिलता है।
  • अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो निजी क्षेत्र के बैंकों और कंपनियों में निवेश के बारे में सोच सकते हैं।
  • हालांकि, अधिकतर बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां एफडी पर 7 फीसद की शुरुआती दर से ब्याज देती हैं।
  • इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल तक के invest का विकल्प है।
  • लेकिन, अगर आपको एक निश्चित अवधि के पहले पैसा निकालना होगा तो आपको कुछ राशि पेनाल्टी के तौर पर देनी होगी, फिर आप अपना पैसा निकाल सकते हैं।

Short Term Bond Funds

  • जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह invest योजना छोटी अवधि के लिए होता है।
  • इसमें एक वर्ष से तीन वर्ष तक निवेश कर सकते हैं।
  • यदि निवेशक एक वर्ष से कम समय के लिए invest करना चाहता है, तो शॉर्ट टर्म बॉन्ड फंड्स सही है।
  • हालांकि इस निवेश में ब्याज दर और जोखिम दोनों है।

Share this story