जानिए क्यों Gift में दिया जाता है लाफिंग बुद्धा

जानिए क्यों Gift में दिया जाता है लाफिंग बुद्धा

फंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा Gift में देना शुभ माना जाता है |

डेस्क-लाफिंग बुद्धा आपको अपने लिए नहीं खरीदना चाहिए|क्योंकि माना जाता है की अगर आपको लाफिंग बुद्धा Gift में मिले तभी सही होता है|

फंगशुई के अनुसार घर, दुकान या वर्क प्लेस पर लाफिंग बुद्धा रखना बहुत शुभ होता है।

इस बात को हम सुना-अनसुना करते हुए अपने लिए लाफिंग बुद्धा नहीं खरीदते, लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने इस बात का पता लगाने की वाकई कोशिश की कि ऐसा क्यों? आखिर क्यों अपने लिए लाफिंग बुद्धा खरीदना शुभ नहीं माना जाता।

  • लाफिंग बुद्धा का संबंधा चीनी ज्योतिष विद्या फेंगशुई से है, भारत में तो फिर भी लाफिंग बुद्धा एक सजावट सामग्री के तौर पर खरीद लिया जाता है।
  • लेकिन चीन के लोग इसकी खरीददारी को लेकर बौत सख्त हैं।

गाय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी, आइये जानते हैं

आइए जानते है लाफिंग बुद्धा Gift में देना माना जाता है शुभ क्यों

लाफिंग बुद्धा कर सकता है काया-पलट

  • सुख-सुविधाओं की चाहत किसे नहीं होती? गरीब अपनी गरीबी के दलदल से बाहर निकलना चाहता है और अमीर आसमान छूने की इच्छा रखता है।
  • लगभग सभी तरह के ज्योतिष विज्ञान में आर्थिक समृद्धि के लिए प्रयास व उपाय बताये जाते है।
  • इसी प्रकार से फेंगशुई में भी धन बढ़ोतरी और सौभाग्य के लिए अनेक प्रकार के उपाय है।
  • इन्हीं में से एक बेहतरीन उपाय है - लाफिंग बुद्धा..

मोटा पेट है समृद्धि का प्रतीक

  • लाफिंग बुद्धा हंसते हुये बुद्ध लम्बी आयु, अरोग्यता, कैरियर, धन व सन्तान की प्रगति में सहायक सिद्ध होते हैं।
  • लाफिंग बुद्धा का मोटा पेट समृद्धि का प्रतीक है।
  • इसे घर व ऑफिस में इस प्रकार से रखें कि मुस्कराता हुआ चेहरा प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को दिखाई दे।

Health के लिए फायदेमंद होता है Vitamin K


ऊंचाई का रखे ख्‍याल

  • लाफिंग बुद्धा को घर में ग्राउंड लेवल पर कभी न रखे।
  • कम से कम 30 डिग्री की ऊंचाई पर लाफिंग बुद्धा को रखे ताकि उन पर सभी की दृष्टि पड़ सकें तभी सही तरीके की एनर्जी घर में आयेगी|

जाने अमीर बनने के क्या है 5 Tips

Share this story