सहायक अध्यापक भर्ती में 10 अध्यापकों के मिले फर्जी अभिलेख

सहायक अध्यापक भर्ती में 10 अध्यापकों के मिले फर्जी अभिलेख

विभाग सुनवाई के लिए अवसर देने के बाद भी आरोपी शिक्षक नहीं हुए उपस्थित

बीएसए ने आरोपी अध्यापकों को 8 अक्टूबर को अपना पक्ष रखने का दिया अंतिम अवसर

जिले में 135 अध्यापकों पर पूर्व में हो चुकी है फर्जीवाड़े के तहत कार्रवाई

एसटीएफ के जांच के चलते फर्जी शिक्षकों पर विभाग ने कसा शिकंजा

बलरामपुरजिले के बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है ।अभी फर्जी शिक्षकों को लेकर एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचकर फर्जीवाड़े के संबंध में लंबी पूछताछ की ही थी कि इसी बीच सहायक अध्यापक भर्ती में 10 अध्यापकों का टी ई टी व बी एल एड डिग्री सत्यापन में फर्जी पाया गया है। फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले अध्यापकों को विभाग ने अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया था। लेकिन कोई भी अध्यापक उपस्थित नहीं हुआ। विभाग ने अंतिम अवसर देते हुए 8 अक्टूबर को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

जिले में वैसे तो फर्जी शिक्षकों की भरमार रही है। 135 अध्यापक कूट रचित एवं जालसाजी से नौकरी हथियाने के मामले में पकड़े जा चुके हैं इन सभी की सेवा समाप्त की जा चुकी है। अभी फर्जीवाड़े का जांच एसटीएफ कर ही रही थी कि इसी बीच 124 60 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में 10 अध्यापक कूट रचित अगले के सहारे नौकरी करते पकड़े जाने के बाद विभाग ने कही है इनमें कुमारी शगुफ्ता को जोहरा इरफान आयशा कृष्ण गोपाल रामगोपाल मनोज कुमार प्रजापति प्रदीप कुमार अंजू सिंह प्रवीन कुमार शिरीज कुमार अंकुर गौतम का नाम शामिल है ।इनमें 4 अध्यापक अध्यापिका बलरामपुर जिले के 6 अध्यापक आगरा के शामिल है। विभाग की मानें तो इन सभी के शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं बी एल एड अंक पत्र सत्यापन में अपुष्ट पाए गए हैं। इन सभी को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश एलेनगंज इलाहाबाद व कुलसचिव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को अभिलेखों का सत्यापन करने की के लिए भेजा था गोपनीय विभाग की आंख्या में संबंधित अध्यापकों के अभिलेख उपलब्ध नहीं पाए गए विभाग ने सत्यापन अपुष्ट पाए जाने पर सभी अध्यापकों को 28 अगस्त 2018 को सुनवाई के लिए आमंत्रित कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था परंतु कोई भी उपस्थित नहीं हुआ ना ही कोई संतोषजनक साक्ष विभाग को उपलब्ध कराए गए।

अधिकारी के बोल

बेशिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद की माने तो जिले में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में 10 अध्यापक अध्यापिका ओं के टीटी व बीएलएड के अंकपत्र सत्यापन में अपुष्ट पाए गए हैं इन सभी को सुनवाई के लिए एक अवसर दिया जा चुका है। लेकिन कोई भी नियत तिथि पर अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। नियमानुसार 8 अक्टूबर को दिन में 11:00 बजे अपना पक्ष रखने के लिए इन सभी को विभाग में बुलाया गया है। नियत तिथि पर अपना पक्ष रखने वालों के विरुद्ध सुनवाई समाप्त करते हुए कार्रवाई कर दी जाएगी।

रिपोर्ट
अविनाश पाण्डेय
बलरामपुर

Share this story