इन Gadgets का use हो सकता है dangerous,कई जगहों पर लग चुका है BAN

इन Gadgets का use हो सकता है dangerous,कई जगहों पर लग चुका है BAN

कुछ Gadgets को कई देशों में BAN कर दिया गया है।

डेस्क-तकनीक के use से हम किसी भी बड़ी चीज को मिनटों में कर सकते हैं, चाहे फिर वो स्मार्टफोन हो या फिर एक छोटा सा स्मार्टवॉच, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे Gadgets के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करना users के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।

इसके अलावा इन Gadgets को कई देशों में BAN तक कर दिया गया है।आइये जानते हैं इन Gadgets के बारे में।

ई-सिगरेट(E-Cigarette)

E-Cigarette, आम सिगरेट का एक अपग्रेड वर्जन है, जहां इसमें फ्लेवर तक मिलाया जा सकता है। E-Cigarette को आम सिगरेट के मुकाबले कम नुकसानदेह माना जाता है। दरअसल इसके अंदर एक बैटरी लगी होता है जो सिगरेट को कंट्रोल करती है। हालांकि E-Cigarette लोगो में सिगरेट पीने की लत को बढ़ावा देता है| इसलिए इसे कई देशों में BAN किया गया है। यहां हम बता दें कि धुम्रपान किसी भी तरह का हो नुकसान देह होता है।

Flipkart,Amazon और अन्य E-commerce वेबसाइटों पर smartphone खरीदते वक्त इन चीजों का रखें ध्यान

लेजर प्वाइंटर (Laser Pointer)

इसे आप खिलौना भी कह सकते हैं और Gadget भी। यह एक ऐसा डिवाइस है जो लंबी दूरी तक Electromagnetic wave भेज सकता है| ज्यादातर देशों ने इस Laser pointer device की लिमिट सेट कर रखी है। इन देशों में 5 मिलीवॉट से ज्यादा के pointer device का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। दरअसल इस device के हाई रेंज से किसी भी चीज में आग लगाई जा सकती है, इसके अलावा उसमें छेद भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल किसी भी बड़ी घटना में किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट (Electric Blanket)

Electric Blanket उन जगहों पर सबसे काम आते हैं जहां कम्बल आपको गर्म नहीं कर पाते हैं। यह बिजली से चलता है, जिसमें आप तापमान को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक पाया गया है कि इसमें खुद ब खुद आग लग जाती है या फिर लोगों ने इससे इलेक्ट्रिक शॉक भी लगा है। हालांकि Electric Blanket बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि ये हादसे यूजर्स की लापरवाही के चलते हुए हैं।

SBI Bank के ग्राहक एक दिन में ATM से 20,000 रुपये से ज्यादा की राशि नहीं निकाल पाएंगे

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 (Samsung Galaxy Note 7)

दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने साल 2016 के अगस्त महीने में Samsung Galaxy Note 7 को लांच किया था| फोन में शानदार कैमरा के साथ कई अच्छे फीचर्स दिए गए थे, लेकिन जब इस फोन को यूजर्स ने इस्तेमाल करना शुरू किया तो उन्हें काफी निराशा हुई। यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत थी कि फोन बहुत तेजी से गर्म होता है। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में फोन के फटने और इसमें धुंआ निकलने की खबरें आने लगी, जिसके बाद कई देशों ने इस फोन पर BAN लगा दिया।

फिजेट स्पिनर (Fidget Spinner)

Fidget Spinner को आम भाषा में कहें तो यह एक खिलौना है, जो बच्चों और नौजवानों के बीच खासा फेमस है। हालांकि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका इस्तेमाल हिंसा की घटनाओं में भी किया गया है, जिसके बाद इसे कई देशों में बैन कर दिया गया है।

Share this story