कंटोला नामक यह सब्जी कई बड़े रोगों को दूर करने में है असरदार

कंटोला नामक यह सब्जी कई बड़े रोगों को दूर करने में है असरदार

कंटोला सब्जी के सेवन से आपके बॉडी से न सिर्फ सारी कमजोरी ख़त्म हो जाती है |

डेस्क-मानसून के मौसम में कुछ सब्जियों से दूर रहने को कहा जाता है। आज एक ऐसी सब्जी के बारे में बात करेंगे। जो मानसून के मौसम की ही है। कंटोला सब्जी अपने में बहुत ताकतवर मानी जाती है।

अदरक वाले दूध का सेवन Health के लिए होता है फायदेमंद जाने कैसे

इस सब्जी के सेवन से आपके बॉडी से न सिर्फ सारी कमजोरी ख़त्म हो जाती है |बल्कि यह आपके शरीर को भी ताकतवर बना देती है इस सब्जी को “कंटोला” के नाम से जाना जाता है। कई स्थानों पर इसको मीठा करेला या ककोड़े के नाम से भी जाना जाता है।

आइये कंटोला सब्जी के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं

प्रोटीन से है भरपूर

  • इस सब्जी को सबसे ताकतवर सब्जियों में गिना जाता है।
  • कंटोला नामक इस सब्जी में मीट से भी 50 गुना प्रोटीन होता है।
  • यह सब्जी काफी स्वादिष्ट होती है।
  • अतः यह सब्जी खाने से आपके शरीर में ताकत आएगी तथा आप स्वस्थ भी रह सकेंगे।

एंटीऑक्सीडेंट से है भरपूर

  • इस सब्जी की एक विशेषता यह है की इसमें एंटीऑक्सीडेंट काफी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं।
  • इस कारण यह सब्जी हमारे शरीर की आतंरिक सफाई में महत्वपूर्ण योगदान करती है।
  • कंटोला नामक इस सब्जी में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं।
  • जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

बड़े रोगों में भी लाभदायक

  • कंटोला नामक यह सब्जी मानव के शरीर में बड़े रोगों में भी बहुत लाभदायक सिद्ध होती है।
  • यह कैंसर जैसी घातक बिमारी से लेकर लिवर की सभी समस्याओं में लाभकारी होती है।
  • इसके अलावा यह खांसी जुकाम, हाई ब्लड प्रेशर तथा वजन कम करने में भी बहुत कारगर होती है।
  • इस प्रकार से देखा जाए तो कंटोला न सिर्फ आपको स्वस्थ रखने में अपना योगदान देती है |
  • बल्कि आपको ताकतवर भी बनाती है|

Gandhi Jayanti 2018:आइए जानते हैं महात्मा गांधी ने देश से अंग्रेजों को भगाने के लिए कौन से पांच आंदोलन किये

Share this story