PM मोदी ने कहा गाँधी जी के मार्ग पर चलते हुए करोड़ भारतवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान का सबसे बड़ा आंदोलन बना

PM मोदी ने कहा गाँधी जी के मार्ग पर चलते हुए करोड़ भारतवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान का सबसे बड़ा आंदोलन बना

डेस्क-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अगर आप बहुत बारीकी से गौर करेंगे, मनन करेंगे, तो पाएंगे कि जब हम अस्वच्छता को दूर नहीं करते तो वही अस्वच्छता हम में परिस्थितियों को स्वीकार करने की प्रवृत्ति पैदा करने लगती है कुछ समय बाद ऐसी स्थिति हो जाती है कि वो गंदगी उसे गंदगी लगती ही नहीं। यानि एक तरह से अस्वच्छता व्यक्ति कि चेतना को जड़ कर देती है |

कोई चीज गंदगी से घिरी हुई है और वहां पर उपस्थित व्यक्ति अगर उसे बदलता नहीं है, सफाई नहीं करता है, तो फिर वो उस गंदगी को स्वीकार करने लगता है। जब व्यक्ति गंदगी को स्वीकार नहीं करता, उसे साफ करने के लिए प्रयत्न करता है, तो उसकी चेतना भी चलायमान हो जाती है।

पश्चिम बंगाल के डम डम नगर बाजार में हुआ बम धमका 6 व्यकित हुए घायल

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार किसानों पर आंसू गैस के गोले फायर कर रही है

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज मुझे गर्व है कि गाँधी जी के मार्ग पर चलते हुए |
  • सवा सौ करोड़ भारतवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन बना दिया है |
  • भारत के 25 राज्य खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं |
  • खुले में शौच से मुक्त- ODF गांवों की संख्या 5 लाख को पार कर चुकी है |
  • इसी जनभावना का परिणाम है कि 2014 से पहले ग्रामीण स्वच्छता का जो दायरा लगभग 38% था, आज 94% हो चुका है।

Share this story