INDvsWI West Indies के इस खिलाडी के नानी का हुआ निधन नही पायेगा पहला Test Match

INDvsWI West Indies के इस खिलाडी के नानी का हुआ निधन नही पायेगा पहला Test Match

डेस्क-INDvsWIIndia और West Indies के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 अक्तूबर को राजकोट में खेला जायेगा । यह मैच के शुरू होने से पहले विंडीज के लिए बुरी खबर सामने आई है। West Indies के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ केमार रोच की नानी का निधन हो गया |

जिस कारण उन्हें बारबडोस वापस लौटना पड़ा था। रोच अब भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। यह West Indies खेमे के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। रोच गुरुवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बीच में टीम के साथ जुड़ेंगे।West Indies के कोच स्टुअर्ट लॉ ने मंगलवार को कहा, केमार अब तक नहीं लौटा है।

INDvsWI West Indies के खिलाफ टेस्ट मैच कौन करेगा ओपनिंग जोड़ी

Mohamed Mushtaque Ahmad Hockey India के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए

  • उसके परिवार में निधन हो गया था और वह पहले टेस्ट के बीच में टीम से जुड़ेगा।
  • केमार रोच काफी अनुभवी तेज गेंदबाज है जिसके बाद शानदार कौशल है।
  • वह हमारे नेतृत्वकर्ताओं में से एक है। यह बड़ा नुकसान है।
  • पिछले कुछ टेस्ट मैचों में शेनन गैब्रिएल ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी भारत जैसे हालात में।
  • रोच ने 48 टेस्ट में 28 . 31 की औसत से 163 विकेट चटकाए हैं।

Share this story