RBI बढ़ा सकता है interest rates,बढ़ जाएगी EMI

RBI बढ़ा सकता है interest rates,बढ़ जाएगी EMI

Reserve Bank of India (RBI) ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा।

डेस्क-आने वाले दिनों में आपको अपनी EMI के भुगतान के लिए और अधिक खर्च करना पड़ सकता है। Reserve Bank of India (RBI) की अगली समीक्षा बैठक में interest rates में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

कच्च तेल की बढ़ती कीमतें और रुपये में कमजोरी की वजह से Reserve Bank of India (RBI) ने 3 अक्टूबर को होने वाली बैठक में Repo rate में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है।

पिछली दो बैठकों में Repo rate में हुई लगातार बढ़ोतरी के बाद यह 6.50 फीसद के स्तर पर बना हुआ है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजकिरण राय जी ने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहा इजाफे की वजह से महंगाई के बढ़ने की आशंका है। ऐसे में RBI एहतियाती कदम उठा सकता है। मुझे लगता है कि Repo rate में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है।’

ये है चार ऐसी Schemes जिनमें Invest कर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई

हालांकि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद अगस्त महीने में महंगाई में कमी आई है। जुलाई में जहां महंगाई दर 4.17 फीसद थी, वह अगस्त में कम होकर 3.69 फीसद हो गई। अगर आरबीआई दरों मं बढ़ोतरी करता है तो यह लगातार तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी होगी।

विशेषज्ञों की माने तो कमजोर रुपये की वजह से Reserve Bank of India (RBI) ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा, ‘अभी रुपये के हालात देखकर लगता है कि Repo rate में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी होगी।’

वैश्विक कारणों से रुपया डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर हो चुका है और यह फिलहाल 73 के आस पास बना हुआ है।

लागू होने जा रहे ये नए Rules, आपकी pocket पर पड़ेगा भारी असर

एसबीआई ने भी अपनी रिसर्च रिपोर्ट ईकोरैप में बताया है कि आरबीआई कमजोर रुपये के कारण रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है।

रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की संभावना को खारिज करते हैं क्योंकि इससे बाजार में भगदड़ मच सकती है।’

वहीं मॉर्गन स्टैनली ने भी अपनी रिपोर्ट में RBI के दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।

Share this story