MNS कार्यकर्ताओं ने दी Bigg Boss को धमकी, नहीं होने देंगे शो, जानिए पूरी खबर

MNS कार्यकर्ताओं ने दी Bigg Boss को धमकी, नहीं होने देंगे शो, जानिए पूरी खबर

Tanushree के Bigg Boss में एंट्री लेने पर राज ठाकरे की राजनीतिक पार्टी MNS के कार्यकर्ता भड़क उठे हैं|

डेस्क-MNS के नेता Amay Khopkar ने हाल ही में एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'अगर ये सब Bigg Boss जैसे शो में जाने के लिए पब्लिसिटी स्‍टंट है तो हम Bigg Boss नहीं होने देंगे|'

Tanushree Dutta को लेकर यह खबरें काफी समय से गर्म हैं कि वह जल्‍द ही Bigg Boss के घर में आ रही हैं| कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि Tanushree ने फिल्‍मों में अपनी वापसी और Bigg Boss के घर में एंट्री पाने के लिए यह 10 साल पुराना विवाद फिर से उठाया है|

ऐसे में अब खबर आ रही है कि Tanushree के Bigg Boss में एंट्री लेने पर राज ठाकरे की राजनीतिक पार्टी MNS के कार्यकर्ता भड़क उठे हैं| कुछ कार्यकर्ताओं ने बिग बॉस के लोनावला स्‍थित सेट पर पहुंचकर यह धमकी दी है कि अगर तनुश्री इस शो में पहुंचीं, तो वह शो को बंद करा देंगे|

Bigg Boss season 12 : Anoop Jalota ने अपनी गर्लफ्रेंड Jasleen से तोड़ दिया रिश्ता

दरअसल हाल ही में तनुश्री ने Nana Patekar द्वारा फिल्‍म 'Horn ok please' के एक गाने में खुद के साथ शोषण की बात का खुलासा किया था| नाना और तनुश्री के बीच हुए इस विवाद के बाद फिल्‍म के सेट पर एक राजनीति पार्टी के लोगों ने पहुंचकर काफी हंगामा किया था और तनुश्री की कार पर भी हमला कर दिया था| तनुश्री ने आरोप लगाया था कि यह हमला राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने किया था|

ऐसे में MNS के नेता Amay Khopkar ने हाल ही में एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'अगर ये सब बिग बॉस जैसे शो में जाने के लिए पब्लिसिटी स्‍टंट है तो हम बिग बॉस नहीं होने देंगे|' हालांकि तनुश्री अपने बयान इस बात को साफ कर चुकी हैं कि उनका बिग बॉस में जाने का कोई इरादा नहीं है|

तनुश्री का कहना है कि नाना पाटेकर पर लगाए गए शोषण के आरोपों के बाद उन्‍हें लगातार धमकियां मिल रही हैं| इसी के चलते अब मुंबई पुलिस ने तनुश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है| अब मुंबई पुलिस पूरे 24 घंटे तनुश्री को सुरक्षा दे रही है|

Yeh hai Mohabbatein सीरियल की एक्ट्रेस का हुआ निधन

CINTA फिर करेगा मामले की जांच

वहीं दूसरी तरफ सिने ऐंट टीवी आर्टिस्‍ट असोसिएशन (CINTA सिंटा) ने मंगलवार को माना कि 2008 में तनुश्री द्वारा उठाई गई बात को असोसिएशन ने सही से नहीं सुना और अब एक बार फिर वह इस मामले पर जांच करेगी| बात दें कि Tanushree ने उस समय भी सिंटा में अपनी शिकायत दर्ज की थी| सिंटा ने माना कि उस समय तनुश्री को इंसाफ नहीं मिला और अब वह बिना पक्षपात के तेजी से इस मामले की जांच करेगी|

जाने क्या है पूरा मामला

एक्ट्रेस Tanushree ने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा, 'हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान एक्‍टर Nana Patekar ने मेरे साथ बद्तमीजी की| जब मैंने इस बारे में प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर से कहा कि यह बंदा (नाना पाटेकर) मुझे पकड़कर खींच रहा है और डांस सिखा रहा है तो बजाए मेरी शिकायत सुनने के उन्होंने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्‍टैप करना चाहता है| अब सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर इस पर खूब बहस हो रही है|

Share this story