लखनऊ : दो सगे भाई को बदमाशों ने दौड़ा दौड़कर डंडो से पीटा फिर मार दी गोली देखती रही जनता

लखनऊ : दो सगे भाई को बदमाशों ने दौड़ा दौड़कर डंडो से पीटा फिर मार दी गोली देखती रही जनता

भीड़ भरी बस्ती में दोनों को पीटते रहे लेकिन कोई बचाव में नहीं आया

लखनऊ-ऐसा मामला सामने आया है ठाकुरगंज इलाके में बेखौफ बदमाशो ने बुधवार की रात को दो सगे भाइयो इमरान 20 और अरमान 18 था दोनों को दौड़ा दौड़कर डंडो से पीटा और बाद में गोली से मार दिया |

INDvWI Lokesh Rahul को Shannon Gabriel ने शून्य पर किया आउट

INDvWI India और West Indies का दूसरा वनडे मैच इंदौर में नही विशाखापट्टनम होगा

  • करीब छह बदमाश मुसाहिबगंज की भीड़ भरी बस्ती में दोनों को पीटते रहे लेकिन कोई बचाव में नहीं आया।
  • जहां हत्या हुई वहां से थाना महज 500 मीटर दूर था ।
  • वारदात के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए आठ थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई।

चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ला मल्लाही टोला निवासी इमरान कैब चालक था। पिता प्रॉपर्टी डीलर दिलदार मोहल्ला मिश्री की बगिया में छोटे बेटे रेहान के साथ रहते हैं।

दोनों भाई गाड़ी से उतर कर भागे
इमरान भाई अरमान व दोस्त निशांत के साथ रेहान के घर बीमार पिता को दवा देने गए थे। वहां से लौटते समय ठाकुरगंज चौराहा से चाय लेकर बंधा रोड की तरफ जा रहे थे।जलसंस्थान के पास पीछे से एक बाइक व कार से आए बदमाशों ने कैब को ओवरटेक करके रोका। गाड़ी चला रहे अरमान के बगल वाली सीट पर बैठे इमरान से नोकझोंक की। कैब की पिछली सीट पर बैठा निशांत माजरा समझता, इससे पहले दोनों भाई गाड़ी से उतर कर भागे।

बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं
बदमाशों ने उन पर डंडे से हमले करने के साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कार से करीब 20 मीटर दूर दोनों भाई खून से लथपथ होकर गिर गए। जान बचाकर भागे निशांत ने उनके परिवारीजनों को जानकारी दी।हत्याकांड की सूचना पर लखनऊ पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।ठाकुरगंज थाने की टीम ने खून से लथपथ पड़े दोनों युवकों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Share this story