Instagram App हुआ अचानक बंद Social Media प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले हुए परेशान

Instagram की स्थापना साल 2010 में हुई थी और Facebook ने उसे साल 2012 में एक अरब डॉलर में खरीद लिया था।

डेस्क- Instagram के बंद होने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। ट्विटर पर लोग इसका मजाक बना रहे हैं। करीब साढ़े 12 बजे से इंस्टाग्राम को खोलने पर खाली पेज दिखता है जिस पर "5xx Server Error" लिखा था।

Instagram App ने अचानक काम करना बंद कर दिया।ऐसा होते ही दुनियाभर में इस Social Media प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले परेशान हो गए।

  • इंस्टाग्राम को रिफ्रेश करने पर "cannot refresh feed" लिखा हुआ दिखाई देता था।
  • अब तक इंस्टाग्राम के बंद होने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है, जिसके चलते यूजर्स काफी परेशान हो रहे हैं।
  • यह ऐसे समय में हुआ है, जब पांच करोड़ Facebook एकाउंट्स में हैकर्स ने सेंधमारी की थी।
  • Twitter पर लोग इसका मजाक बना रहे हैं।

Electricity bill से हैं परेशान तो इन टिप्स को अपनाकर का सकते हैं दोगुनी बचत

किसी का भी पोस्ट, फोटोज और वीडियो न तो यूजर देख पा रहे हैं और न ही कोई मैसेज भेज पा रहे हैं। बताते चलें कि पिछले हफ्ते में इंस्टाग्राम के दोनों फाउंडर्स केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर ने अचानक इस्तीफा दे दिया था।

  • इसके बाद Facebook के पूर्व न्यूज फीड और इंस्टाग्राम के प्रोडक्ट हेड एडम मोसरी को इंस्टाग्राम का हेड बना दिया गया था।
  • एडम पिछले 10 साल से Facebook में काम कर रहे थे।
  • इंस्टाग्राम की स्थापना साल 2010 में हुई थी और Facebook ने उसे साल 2012 में एक अरब डॉलर में खरीद लिया था।
  • इसके हर महीने एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर हैं।
  • इंस्टाग्राम के अचानक बंद होने की एक वजह ऐप में एडम द्वारा किए जा रहे बदलाव भी हो सकते हैं।
  • इसके बंद होने की वजह का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

पूरे दिन Computer पर बैठकर करते है काम तो हो जाएँ Alert

Share this story