अब Whatsapp पर एक नया Feature जुड़ने जा रहा है जो होगा और भी मजेदार

अब Whatsapp पर एक नया Feature जुड़ने जा रहा है जो होगा और भी मजेदार

कंपनी Whatsapp Stickers के लिए एक नई ऐप भी पेश कर सकती है।

डेस्क-इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर जल्द ही Stickers डाउनलोड किए जा सकेंगे। Whatsapp बीटा यूजर्स को पिछले कुछ समय से Stickers का एक्सेस दिया जा रहा है।

वहीं, अब कंपनी ने एक नया Sticker पैक Biscuit भी एड कर दिया है। इसे भी बीटा वर्जन पर पेश किया गया है। ये स्टीकर्स फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं और इन्हें कब तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जानें Feature की डिटेल्स

  • WABetainfo के मुताबिक, Whatsapp यूजर्स को बाहर से स्टीकर पैक डाउनलोड करने का एक्सेस दिया जाएगा।
  • इस फीचर को Get More Stickers ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
  • इस पर क्लिक करने से यूजर गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएगा।
  • इससे यूजर्स दूसरी ऐप्स से स्टीकर डाउनलोड कर पाएंगे।
  • खबरों के मुताबिक, कंपनी Whatsapp Stickers के लिए एक नई ऐप भी पेश कर सकती है।

Free में मिलेगी Amazon Prime Membership,जाने कैसे मिलेगा Benefit

नया रिप्लाई का ऑप्शन

  • इसके अलावा जल्द ही Android smartphone यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप पर एक नया रिप्लाई का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर iOS की तरह स्वाइप टू रिप्लाई ऑप्शन को रोलआउट करेगा।
  • इसे एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है।
  • इस Feature के तहत यूजर्स मैसेज को दायीं तरफ स्वाइप कर मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे।
  • इस फीचर को सबसे पहले WABetaInfo पर स्पॉट किया गया है।

Instagram App हुआ अचानक बंद Social Media प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले हुए परेशान

जानें Feature की डिटेल्स

  • Whatsapp बीटा बिल्डस को ट्रैक करने वाला ट्विटर अकाउंट WABetaInfo पर यह Feature सबसे पहले देखा गया है।
  • WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया है कि वॉट्सऐप स्वाइप टू रिप्लाई फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.300 पर टेस्ट कर रहा है।
  • ट्वीट में एक GIF इमेज दिखाई गई है।
  • इसमें दिखाया गया है कि एंड्रॉइड डिवाइस पर यह Feature कैसे काम करता है।
  • फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स केवल मैसेज पर टैप कर ही रिप्लाई कर सकते हैं।

Share this story