INDvsWI Prithvi Shaw ने अपने पहले Test Match में 134 रनों की पारी खेली

INDvsWI Prithvi Shaw ने अपने पहले Test Match में 134 रनों की पारी खेली

भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए

डेस्क-INDvWI India और West Indies के बीच दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच राजकोट खेला जा रह है टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 21 और दूसरी छोर पर उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजकोट टेस्ट डेब्यू कर रहे Prithvi Shaw 134 रनों की पारी खेली है Prithvi Shaw अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए है |

IND 259/3 (59.2 Ovs)

CRR: 4.37
Day 1: 3rd Session - India opt to bat

शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम से एक शानदार शुरुआत की उम्मीद थी। मगर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल बगैर खाता खोले तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल की एक अंदर आती गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

इसके बाद क्रीज पर पहुंचे चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने टीम को बखूबी संभाला। इस बीच पहले पृथ्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो उसके बाद पुजारा ने भी फिफ्टी जड़ी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी हुई। Prithvi Shaw के शतक जड़ने के बाद उम्मीद थी कि चेतेश्वर पुजारा भी सैकड़ा पूरा करेंगे। मगर वे 86 रन पर आउट हुए।

cricbuzz

Live Cricket Score

पृथ्वी शॉ बने भारत के 293 वें टेस्ट क्रिकेटर
इस मैच में सभी की नजरें देश को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले बल्लेबाज Prithvi Shaw पर हैं। उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के भविष्य के रूप में उन्हें देखा जा रहा है। Prithvi Shaw अब भारत के टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 293वें क्रिकेटर बन गए हैं। Prithvi Shaw को टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप दी।

Share this story