INDvWI Virat Kohli का शतक Rishabh Pant चुके

INDvWI Virat Kohli का शतक Rishabh Pant चुके

राजकोट-INDvWI India और West Indies के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में आज दूसरा दिन खेला जा रह है वही भारत ने शुरुआती झटके से उभरते 5 विकेट खोकर 482 रन बना लिए हैं।

IND 482/5 (111.0 Ovs)

CRR: 4.34
Day 2: 1st Session - India opt to bat

भारतीय कप्तान Virat Kohli 6 चौके मार कर 102 रन बना लिए है उन्होंने इंग्लैंड के ग्रेग चैपल और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के 24 शतकों की बराबरी कर ली। वही Rishabh Pant 8 चौके और 4 छक्के मार कर 92 रन बना लिया है Rishabh Pant शतक से चुक गए है | अब Rishabh Pant की जगह पर Ravindra Jadeja बल्लेबाजी करने आये है

19 साल के पृथ्वी शॉ 134 रनों की पारी खेल कर अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। PrithviShaw India की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर डटे हुए हैं।

INDvWI कप्तान Virat Kohli ने जड़ा शतक Team India स्कोर पंहुचा 463 रन

cricbuzz

Live Cricket Score


इससे पहले राजकोट में India कप्तान Virat Kohli ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

India को पहले ही ओवर में झटका लग गया

जब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल West Indies के तेज गेंदबाज गैबरियल की गेंद पर पगबाधा हो गया।

राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

Share this story