Motorola के इन Smartphone की कीमत में हुई भारी गिरावट, जानें क्या है नई कीमत

Motorola के इन Smartphone की कीमत में हुई भारी गिरावट, जानें क्या है नई कीमत

Vivo X21 पहला ऐसा Smartphone था जिसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया था।

डेस्क-Festive season में जहां E-commerce कंपनियां ऑफर्स पेश करती हैं। वहीं,Smartphone निर्माता कंपनियों ने भी अपने Smartphone की कीमत में कटौती की है|

  • Festive season में ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर कई Offers और Discounts उपलब्ध करा रही हैं।
  • इसी बीच स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने हैंडसेट्स पर डिस्काउंट की पेशकश की है।
  • लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरला ने Moto E5 Plus और Moto X4 की कीमत में कटौती की है।
  • Moto E5 Plus की कीमत को 1,000 रुपये और Moto X4 के दो वेरिएंट की कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है।
  • Moto E5 Plus को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • इसे अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • वहीं, Moto X4 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा फोन के 4 जीबी रैम वरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • इसे 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • यह कीमत स्थाई है या अस्थाई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
  • ये दोनों फोन्स मोटो हब्स और रिटेल स्टोर में नई कीमत में उपलब्ध करा दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही इन्हें Paytm mall से खरीदने पर 3000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।
  • वहीं, नो कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।

जिमीकंद खाने के फायदे जानकर दंग रहे जायेंगे आप

Motorola के इन फोन्स के अलावा 5 अन्य Smartphones की कीमत भी 25,000 रुपये तक कम की गई हैं।

Samsung Galaxy S8 Plus: 25,000 रुपये की कटौती

  • Samsung के फ्लैगशिप Smartphone Galaxy S8 की कीमतों में एक बार फिर से कटौती की गई है।
  • फोन की लॉन्चिंग कीमत 64,900 रुपये थी, जिसे अब आप 25,000 रुपये की प्राइस कट के बाद 39,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo X21: 4,000 रुपये की कटौती

  • Vivo X21 पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया था।
  • फोन को इस साल मई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था।
  • फोन की लॉन्चिंग कीमत 35,990 रुपये थी, जिसे 4,000 रुपये की प्राइस कट के बाद अब आप 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

World Smile Day : 55 साल पहले जाने कितने रुपए में बनी थी पहली Smiley

Share this story