INDvWI Virat Kohli 139 रनों पर हुए आउट

INDvWI Virat Kohli 139 रनों पर हुए आउट

डेस्क-INDvWI India और West Indies के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। अपने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाने भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 534 रन बना लिए हैं।

IND 534/6 (123.4 Ovs)

CRR: 4.32
Day 2: 2nd Session - India opt to bat

कप्तान Virat Kohli 139 रन out हो गए है और रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर अभी खेल रहे है । उन्होंने इंग्लैंड के ग्रेग चैपल और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के 24 शतकों की बराबरी कर ली। वही Rishabh Pant 8 चौके और 4 छक्के मार कर 92 रन बना लिया है Rishabh Pant शतक से चुक गए है | अब Rishabh Pant की जगह पर Ravindra Jadeja बल्लेबाजी करने आये है

INDvWI कप्तान Virat Kohli ने जड़ा शतक Team India स्कोर पंहुचा 463 रन

cricbuzz

Live Cricket Score

मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई। लोकेश राहुल (0) और अजिंक्य रहाणे (41) बेशक सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाल लिया।

PrithviShaw टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 15वें भारतीय क्रिकेटर बने। इस युवा बल्लेबाज ने बिशू की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 154 गेंदों में 134 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 बेहतरीन चौके लगाए। पृथ्वी शॉ ने धुआंधार अंदाज में रन बटोरे। उन्होंने कुल 99 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। PrithviShaw के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी दम दिखाया और 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वो शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने पृथ्वी शॉ की पारी खड़ा होने में अपना अहम योगदान दिया।

Share this story