तेंदुए के दांत सहित दो दबोचे गए

तेंदुए के दांत सहित दो दबोचे गए

महोफ रेंज में दर्ज हुआ केस, आरोपी जेल भेज गए

(सौरभ दीक्षित)पीलीभीत। कैट फैमिली के दांत बेचने के प्रयास में पीलीभीत टाईगर रिजर्व और भीरा वन विभाग की संयुक्त टीम ने दो लोगांे का दबोच लिया है। इनके पास से बाघ/तेंदुआ के चार बरामद किये गए है। यह लोग इन दांतों को बेचने के प्रयास में थे। दोनों के खिलाफ रंेज केस दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
पीलीभीत टाईगर रिजर्व की महोफ रेंज के वन कर्मी, दुधवा टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र की भीरा रेंज की संयुक्तटीम ने बुधवार को सांय साढे पांच बजे धनारा घाट तिराहे के एक सूचना पर छापा मार कर आरोपी दाताराम पुत्र बालक राम 42 तथा जसंवत पुत्र गजराज निवासी महेशापुर थाना भीरा तहसील गोला गोकर्णनाथ जिला लखीमपुर खीरी को मौके से पकड लिया। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से बाघ/तेंदुआ के चार दांत बरामद किये गए। इनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई।
जानकारी देते हुए पीलीभीत टाईगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक डाॅ.एच.राजामोहन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग टाईगर के दांत बेचने के फिराक में हैं। इस पर महोफ की टीम लगी और आरोपियों को विश्वास में लेने के लिए उनसे बातचीत की। उनको कुछ पैसा भी एडवांस दिया गया। इस पर विश्वास कर आरोपी इन दांतों को बेचने के लिए आए। तभी इनको दबोच लिया गया। क्षेत्र निदेशक ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि भीरा रेंज की चक बीट में लगभग डेढ माह पूर्व दस माह का तेंदुआ मरा हुआ था। उसके दांत उन लोगांे ने निकाल लिए थे। वे उसको बेचने में लगे थे। आरोपियों ने वह स्थान भी टीम को दिखाया जहां से उन्होंने तेंदुआ के दांत निकाले थे।
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ महोफ रेंज में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकडने वाली टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी पूरनपुर प्रवीण खरे, महोफ के वन क्षेत्राधिकारी गिर्राज सिंह, वन क्षेत्राधिकारी माला दिलीप श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी आरिफ जमाल, वन दरोगा शंकर लाल, टीसी शफीक अहमद, भीरा रेंज के वन दरोगा सतीश कुमार, वन रक्षक अवनीश कुमार शामिल थे।

Share this story