Baking Soda हर ब्यूटी प्रॉब्लम को करता है दूर जाने कैसे

Baking Soda हर ब्यूटी प्रॉब्लम को करता है दूर जाने कैसे

Baking Soda खूबसूरती ही नहीं बल्कि हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।

डेस्क - Baking Soda हर भारतीय रसोई में पाया जाता है। इसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्ट‍िक और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद हैं|

Anemia की प्रॉब्लम को दूर करता है रसोई में इस्तेमाल होने वाला ये मसाला

 Baking Soda के जाने क्या है फायदे

सफेद चमकदार दांत

  • पीले दांतों को मोतियों जैसे चमकाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार है।
  • टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा, पेपरमिंट ऑयल और हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

World Smile Day : 55 साल पहले जाने कितने रुपए में बनी थी पहली Smiley

ऑयली स्किन

  • एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें।
  • 4 चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं।
  • फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें। एेसा करने से चेहरे की हर प्रॉब्लम दूर होगी।

नाखूनों को बनाएं सुंदर

  • नाखूनों में होने वाले किसी भी इंफैक्शन से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडे में 1 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए नाखूनों पर लगाकर सूखने दें।
  • दिन में दो बार एेसा करने से आपके नाखून सुंदर और मजबूत बनेंगे।

अनचाहे बालों से छुटकारा

  • बेकिंग सोडे से बॉडी के अनचाहे बालों से छुटाकारा पाया जा सकता है।
  • थोड़े से बेकिंग सोडे में पानी डालकर बगल, बिकिनी एरिया, हाथों- पैरों, यानि बॉडी के उस हिस्से पर लगा दीजिए, जहां आपको बाल पसंद नहीं हैं।
  • एेसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अनचाहे वालों से छुटकारा मिलेगा।

Retirement के बाद अगर चाहते है अच्छी Income, तो इन schemes में करे Investment


पेट खराब होने पर कारगर

  • पेट खराब होने पर बेकिंग सोडे का घोल बनाकर पीएं।
  • इसमें सोडियम बाईकार्बोनेट होता है जो पेट की अनेक प्रॉब्लम को दूर करता है।

Samsung के लेटेस्ट smartphone Galaxy J6 को खरीद सकते हैं फ्री, इस चीज़ के साथ


Share this story