INDvWI Ravindra Jadeja ने टेस्ट में जड़ा पहला शतक West Indies को मिला 649 रनों का विशाल लक्ष्य

INDvWI Ravindra Jadeja ने टेस्ट में जड़ा पहला शतक West Indies को मिला 649 रनों का विशाल लक्ष्य

राजकोट-INDvWI India और West Indies के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। अपने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाने भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम ने 9 विकेट नुकसान पर टीम का स्कोर 649 न बना लिए हैं। और समय लांच हुआ है

IND 649/9 decl

WI 2/0 (1.5 Ovs)

CRR: 1.09
Day 2: 3rd Session - Windies trail by 647 runs


Ravindra Jadeja ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन बना लिए है Ravindra Jadeja अपना 1 अपना टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया है और उसके साथ Umesh Yadav 2 छक्के मार कर 22 रन बना कर आउट हो गए कप्तान विराट कोहली ने भी विंडीज के खिलाफ शतक पूरा किया। यह कोहली के टेस्ट करियर का 24वां शतक रहा। कोहली ने 184 गेंदों में 7 चौके की मदद से शतक पूरा किया।

वहीं रिषभ पंत शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने 84 गेंदों में 92 रनों की तेज पारी खेल खुद को साबित किया।

पंत ने पारी में 8 चौको और 4 छक्के लगाए।

कोहली और पंत के बीच पांचवे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था

इससे पहले राजकोट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालांकि भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया जब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल वैस्टइंडीज के तेज गेंदबाज गैबरियल की गेंद पर पगबाधा हो गया।

  • राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप कर दी।
  • पुजारा इस दौरान अच्छे टच में नजर आ रहे थे।
  • उन्होंने नए गेंदबाज शेरमन लेविस की गेंद पर द्वारिच को कैच थमाने से पहले 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 86 रन बनाए।

Share this story