अब कम Budget में मिलेंगे आपको ये बेस्ट smartphones,इतने सारे हैं Options

अब कम Budget में मिलेंगे आपको ये बेस्ट smartphones,इतने सारे हैं Options

पांच ऐसे चुनिंदा स्‍मार्टफोन्‍स जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है लेकिन ये हैं दमदार और शानदार|

डेस्क-अगर आप अपना smartphones अपग्रेड करना चाहते हैं और आपका बजट 10,000 रुपये तक का है तो बाजार में इतने सारे Options है कि आप उलझन में पड़ जाएंगे|

xiaomi से लेकर नोकिया, Honor, Rial me आदि कंपनियों के अलावा आपको घरेलू और विदेशी ब्रांडों के smartphones इस रेंज में मिल जाएंगे| आपकी इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए लाए गए हैं पांच ऐसे चुनिंदा स्‍मार्टफोन्‍स जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है लेकिन ये हैं दमदार और शानदार|

xiaomi redmi 6a

xiaomi ने redmi 6a को भारत में सितंबर में लॉन्च किया था. यह smartphones रेडमी 5A का अपग्रेडेड वर्जन है| इसे को भारत में 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था| xiaomi redmi 6a में 5.45-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 720×1440 पिक्सेल रिजोल्यूशन दिया गया है| इसमें मीडियाटेक हीलियो ए22 क्‍वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है| इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5एमपी कैमरा दिया गया है| इस smartphone में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है| ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9.6 दिया गया है| इस स्मार्टफोन को आप शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट या अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं|

Samsung के लेटेस्ट smartphone Galaxy J6 को खरीद सकते हैं फ्री, इस चीज़ के साथ

Nokia 2.1

Nokia 2.1 को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था| इसमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड ओरियो दिया गया है| नोकिया 2.1 में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है| इस smartphones में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी स्टोरेज, 8एमपी रियर कैमरा और 5एमपी फ्रंट कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है| आप इस स्मार्टफोन को Nokia की ऑफिशियल वेबसाइट और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं|

Honor 7S

Honor 7S को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है| इसकी खरीदारी आप फ्लिटकार्ट से कर सकते हैं| इसकी कीमत 6,999 रुपये है| इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है| डिवाइस में मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है| Honor 7S में 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है| हालांकि, इस smartphones में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है| इसमें 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है| यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ EMUI 8.0 पर कार्य करता है|

Retirement के बाद अगर चाहते है अच्छी Income, तो इन schemes में करे Investment

Rialme C1

Rialme C1 को रियलमी 2 प्रो के लॉन्च इवेंट के दौरान ही लॉन्‍च किया गया था| इसकी कीमत 6,999 रुपये है और इसका सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी 6ए और ऑनर 7एस से है| रियलमी सी1 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है| इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है| Rialme C1 में 6.2 इंच का एचडी+ नॉच डिस्प्ले है| यह एक यूनिबॉडी डिजाइन और एक ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आता है| रियलमी सी1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर चलता है|

Share this story