समाचार पत्र वितरक से मारपीट करने वाले के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

समाचार पत्र वितरक से मारपीट करने वाले के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

समाचार पत्र वितरकों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए किया हड़ताल

सीतापुर - शुक्रवार को समाचार पत्र वितरक से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित समाचार पत्र वितरक द्वारा आरोपी के विरूद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है, जिस पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही समाचार पत्र वितरक से हुई इस प्रकार की घटना से आक्रोशित समस्त समाचार पत्र वितरकों ने हड़ताल करते हुए समाचार पत्रों के वितरण करने से भी मना कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित समाचार पत्र वितरक नवल किशोर मौर्य उर्फ जगन्नाथ मौर्य पुत्र पंचम ने कहा है कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह लालबाग गांधी पड़ाव निकट भाजपा कार्यालय स्थित समाचार पत्र वितरण केन्द्र पर समाचार पत्र वितरण हेतु पहुंचा था। आरोप है कि तभी दैनिक समाचार पत्र के एजेन्ट मनीष लाट वहां पर पहुंचे और समाचार पत्र वितरक नवल किशोर मौर्य उर्फ जगन्नाथ मौर्य का गला पकड़ लिया और हाथ मरोड़ते हुए उसे उठा कर पटक दिया तथा लात-घूसों से मारने लगे। उक्त मनीष ने समाचार पत्र वितरक को गलियां देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करावाओंगे। चीख-पुकार सुनकर अन्य समाचार पत्र वितरक वहां पर पहुचकर बीच-बराव किया। जिस पर मनीष लाट पीड़ित समाचार पत्र वितरक को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास रखे हुए समाचार पत्र के करीब पॉच हजार रूपये छीनकर भाग गये। घटना के सम्बन्ध में उपस्थित सभी समाचार पत्र वितरकों द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस ने धारा 394, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story