वकीलों ने पीलीभीत में डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा रिश्वतखोरी के लगाए गंभीर आरोप

वकीलों ने पीलीभीत में डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा रिश्वतखोरी के लगाए गंभीर आरोप

रिश्वतखोर जिलाधिकारी होश में आओ होश में आओ के लगे नारे

पीलीभीत (सौरभ दीक्षित)पीलीभीत में जिला संयुक्त बार एसोसियेषन, सेन्ट्र्लबार एसोसियेषन व सिविल बार एसोसियेषन अध्यक्षो एंव सैकडो अधिवक्ताओ ने पीलीभीत के जिलाधिकारी डा0 अखिलेष कुमार मिश्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर किया प्रर्दशन।

इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर मे भ्रष्टाचारी जिलाधिकारी, रिश्वत खोर जिलाधिकारी के अधिवक्ताओ ने नारे लगाये। 5 दिन पहले से अधिवक्ता डीएम न्यायालय का बहिष्कार कर रहे थे और आज खुलकर डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।अधिवक्ताओ का कहना है कि हर काम का पैसा लिया जा रहा है गोमती उदगम स्थल पर सौन्दर्य करण व नवनिर्माण के नाम पर डीएम ने करोडो का घोटाला किया है जनता त्रस्त हो गयी है सारे नेता व जनप्रतिनिधि खामोष थे इसलिए वकीलो ने यह कदम उठाया है जब तक जिलाधिकारी नही हटेगें तब तक धरना प्रदर्षन जारी रहेगा। वकीलो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ष्षासन को भेजा है जिसमें डीएम के खिलाफ जांच व हटाने की मांग की गयी है ।

पीलीभीत जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता संगठनो ने जिलाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया कलेक्ट्रेट परिसर मे तीनो एसोशिएसन के अध्यक्षगणो ने सैकडो अधिवक्ताओ के साथ परिसर मे घूमकर डीएम के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही न्यायिक कार्यों से भी विरत रहे।

तीनों बार के अधिवक्ता संयुक्त बार कैंपस में एकत्र होकर एक आवश्यक बैठक की और वहां से सभी अधिवक्ता कलेक्ट्रेट की ओर जुलूस की शक्ल में निकल पड़े अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का घोर आरोप लगाते हुए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सेंट्रल बार के अध्यक्ष शिव शर्मा एडवोकेट व संयुक्त बार एसोसियेषन के अध्यक्ष किषन लाल ने बताया कि 1 अक्टूबर से सभी अधिवक्ता कलेक्टर न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं और न्यायिक कार्यों से विरत है जिलाधिकारी के न्यायालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसे भ्रष्ट जिलाधिकारी को इस जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है इसके अलावा भी डीएम ने गोमती उदगम स्थल पर करोडो का चंदा लेकर करोडो का घोटाला किया और बाहर के लोगों को बुलाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया ।

इस बारे में जब डीएम से मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से मन कर दिया ।

Share this story