इन रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत ,festivals पर चलेगी Special train

इन रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत ,festivals पर चलेगी Special train

04924/04923 नंबर की Special train 18 अक्टूबर से 16 नवंबर तक पांच फेरा में चलाई जाएगी।

डेस्क-दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच Pooja Special ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

04924/04923 नंबर की Special train 18 अक्टूबर से 16 नवंबर तक पांच फेरा में चलाई जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के नौ, एसी थर्ड टियर के चार, टू टियर के एक और प्रथम सह द्वितीय एसी के एक कोच लगाए जाएंगे।

Ranchi में चावल व्‍यवसायी नरेंद्र सिंह होरा की गोली मारकर कर दी गयी हत्या, हो रहा विरोध

गोरखपुर से 19 व 26 अक्टूबर तथा दो

- 04923 नंबर की Special train गोरखपुर से 19 व 26 अक्टूबर तथा दो, नौ और 16 नवंबर को रात 10.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती से रात 11.20 बजे, गोंडा से रात 12.50 बजे छूटकर लखनऊ उत्तर रेलवे, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 2.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

चंडीगढ़ से 18 व 25 अक्टूबर

- 04924 नंबर की Special train चंडीगढ़ से 18 व 25 अक्टूबर तथा एक, आठ और 15 नवंबर को रात 11.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ उत्तर रेलवे और गोंडा होते हुए दूसरे दिन शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

MP समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है चुनाव आयोग आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

उदयपुर सिटी व पाटलिपुत्र के बीच चलेगी हमसफर

उदयपुर सिटी से पाटलिपुत्र के बीच 19669/19670 नंबर की हमसफर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से नियमित रूप से चलाई जाएगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से हर एक बुधवार को तथा पाटलिपुत्र से हर एक शुक्रवार को वाराणसी के रास्ते चलेगी। जिसमें एसी थर्ड टियर के 16 व एक पेंट्रीकार सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

Share this story