INDvWI West Indies की दूसरी पारी में India ने लिया पहला विकेट जीत के लिए अभी चाहिए 402 रन

INDvWI West Indies की दूसरी पारी में India ने लिया पहला विकेट जीत के लिए अभी चाहिए 402 रन

West Indies टीम 181 रनों पर ढेर

डेस्क-NDvWI India और West Indies के बीच मैच खेला जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा चल रह है वही विशाल लक्ष्य पीछा कर West Indies टीम 181 रनों पर ढेर हो गई जिसके बाद india को 468 रनों की विशाल बढ़त मिल गई है।

WI 181, 66/1 (17.0 Ovs)

CRR: 3.88
Day 3: 2nd Session - Windies trail by 402 runs

जिसके बाद भारत के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए West Indies ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। कीरेन पावेल 45 और होप 9 रन बना कर क्रीज पर हैं।अभी भी जीत के लिए 402 रनों को जरूरत है |

यहाँ क्लिक करे Live Cricket Score

यहाँ क्लिक करे cricbuzz

  • भारतीय गेंदबाजों ने मैच में एकतरफा प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने West Indies के दोनों ओपनरों कार्लाेस ब्रेथवेट(2) और कीरन पावेल(1) के विकेट दिला दिये।
  • बाकी विकेट भी सस्ते में गिरते रहे और शाई होप(10) को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर तीसरा विकेट निकाला।
  • अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शिमरोन हेत्माएर(10) को और सुनील एंब्रिस(12) को आउट किया |
  • जबकि विकेटकीपर शेन डाउरिच (10) को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आउट किया।

Share this story