ShahRukh Khan की इस मूवी की लागत करीब 200 करोड़ पर पहुचीं

ShahRukh Khan की इस मूवी की लागत करीब 200 करोड़ पर पहुचीं

ShahRukh Khan ने इस फिल्म के लिए काफी वक़्त दिया है|

डेस्क-ShahRukh Khan ने इस साल आने वाली अपनी फिल्म ज़ीरो के लिए जी जान लगा दी है। वो फिल्म को तकनीकी रूप से बेस्ट फिल्म बनाना चाहते हैं और नए साल के मौके पर अपने फैन्स को बड़ा तोहफ़ा देने के मूड में हैं।

लेकिन करीब एक साल से Ananda L. Rai के निर्देशन में बन रही फिल्म Zero को दिव्य-भव्य बनाने के चक्कर में इतने करोड़ रूपये खर्च हो गए जो अब तक ShahRukh की किसी फिल्म को लेकर नहीं हुए हैं।

लागत करीब 200 करोड़ रूपये पहुंची

  • फिल्म Zero की लागत करीब 200 करोड़ रूपये पहुंच गई है।
  • इसमें फिल्म के लिए इस्तेमाल की गई Latest International Technics और Special effects का खर्च सबसे अधिक है।
  • साथ ही अमेरिका में करीब 150 दिनों की शूटिंग का खर्च भी शामिल है।
  • इससे पहले शाहरुख़ खान की बनाई फिल्म रा.वन पर करीब 85 करोड़ रूपये की प्रोडक्शन कॉस्ट आई थी।
  • हालांकि इसका मार्केंटिंग बजट भी 52 करोड़ था लेकिन ज़्यादातर कमर्शियल को-ऑपरेशन था।

Deepika Padukone निभाएंगी ऐसिड अटैक पीड़िता की भूमिका

जन्मदिन के मौके पर दो नवंबर को आएगा ट्रेलर

  • ShahRukh Khan की ज़ीरो का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर दो नवंबर को आएगा।
  • फिल्म Zero की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
  • इस फिल्म को शाहरुख़ खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट भी प्रोड्यूस कर रही हैं।
  • फिल्म ज़ीरो एक बौने की कहानी है और वो रोल शाहरुख़ खान फिल्म में कर रहे हैं।
  • उनके साथ अनुष्का शर्मा है, एक असफल साइंटिस्ट के रूप में और कटरीना कैफ़ हैं एक हीरोइन के रोल में, जिन्हें शराब की लत है।
  • फिल्म के एक ख़ास सीन में करिश्मा, करीना, रानी और आलिया सहित श्रीदेवी भी नज़र आने वाली हैं।
  • Ananda L. Rai का मानना है कि शाहरुख़ खान के करियर का यह सबसे कठिन किरदार है|
  • Shraddha Kapoor ने डेंगू की वजह से लिया Saina Nehwal की बायोपिक शूटिंग से Break

फिल्में प्रोड्यूस करने का फैसला

  • ShahRukh Khan ने इस फिल्म के लिए काफी वक़्त दिया है और उन्होंने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से काफी तैयार किया है|
  • Zero के बाद भी शाहरुख़ खान और आनंद एल राय का गठबंधन जारी रहेगा।
  • जानकारी के मुताबिक शाहरुख़ ने राय के प्रोडक्शन के साथ मिल कर अगले पांच साल में कुछ फिल्में प्रोड्यूस करने का फैसला किया है।

Share this story