Pakistan Cricket Board ने सलामी बल्लेबाज Ahmed Shehzad पर इतने महीने तक लगया प्रतिबंध

Pakistan Cricket Board ने सलामी बल्लेबाज Ahmed Shehzad पर इतने महीने तक लगया प्रतिबंध

Ahmed Shehzad जिसके जांच में वह प्रतिबंधित दवा लेने के दोषी पाए गए

डेस्क-Pakistan Cricket Board (पीसीबी) ने सलामी बल्लेबाज Ahmed Shehzad को चार महीने तक का प्रतिबंध लगा दिया गया है. Ahmed Shehzad पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई से लागू हुआ है, जो अगले माह 11 नवंबर को समाप्‍त होगा |

Ahmed Shehzad ने अपनी गलती भी मान ली है. उन्‍होंने बोर्ड को सफाई देते हुए कहा कि उन्‍होंने अनजाने में दवाई ले ली थी. मई माह में पांच टीमों के वनडे टूर्नामेंट के दौरान Ahmed Shehzad का यूरिन सैंपल लिया गया था, जिसके जांच में वह प्रतिबंधित दवा लेने के दोषी पाए गए |

INDvWI Kuldeep Yadav ने 2 बल्लेबाजो कों लगातार किया आउट West Indies का गिरा 4 विकेट

INDvWI West Indies की दूसरी पारी में India ने लिया पहला विकेट जीत के लिए अभी चाहिए 402 रन

  • 11 जून को Ahmed Shehzad को इसकी जानकारी मिली थी |
  • इसके बावजूद Ahmed Shehzad स्‍कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले
  • बाद में यह रिपोर्ट बाहर आने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया और जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज से उन्‍हें बाहर कर दिया गया था |

Share this story