आपका whatsapp अकाउंट हो सकता हैं hack,जानिए कैसे बच सकते है

आपका whatsapp अकाउंट हो सकता हैं hack,जानिए कैसे बच सकते है

इजरायल नेशनल सिक्योरिटी अथॉरिटी ने whatsapp की सुरक्षा को लेकर alert जारी किया है।

डेस्क-फेसबुक के स्वामित्व वाला whatsapp पहले से ही फेक न्यूज को लेकर आलोचनाएं झेल रहा है। फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए whatsapp ने कई फीचर्स भी जारी किए हैं, लेकिन इसी बीच व्हाट्सएप की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है।

अथॉरिटी ने यह अलर्ट एक रिपोर्ट को लेकर जारी की जिसमें दावा किया गया है कि एक नए तरीके से व्हाट्सएप के अकाउंट को hack किया जा सकता है।

मोबाइल सेवा प्रदाता की एक सेवा का इस्तेमाल के जरिए whatsapp hack किया जा सकता है, Voice mail इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का ही व्हाट्सएप अकाउंट हैक होगा।

अब कम Budget में मिलेंगे आपको ये बेस्ट smartphones,इतने सारे हैं Options

verification

  • रिपोर्ट में लोगों को आगाह करते हुए कहा गया है कि जिन लोगों के पासवर्ड 1234 या 0000 हैं, वे अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें।
  • Voice mail के जरिए ऑडियो मैसेज भेजे जाते हैं और इसके लिए एक Password की जरूरत होती है।
  • हैकर्स आपके नंबर से दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं, वह भी बिना किसी verification के।

जाने hack करने का क्या है तरीका

  • जब भी आप whatsapp इंस्टॉल करते हैं तो कंपनी verification के लिए मैसेज के जरिए एक कोड भेजती है, लेकिन हैकर्स का दावा है कि यह व्हाट्सएप अकाउंट यूजर्स पास में नहीं है तो वेरिफिकेशन मैसेज को रोका जा सकता है|
  • इस तरह दूसरे फोन में भी आपके नंबर से व्हाट्सएप चल सकता है।
  • वहीं मैसेज फेल होने पर व्हाट्सएप Voice Authentication के लिए कॉल करता है।
  • इसके लिए व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर कॉल करता है और वन टाइम पासवर्ड बताता है।
  • ऐसे में यदि यूजर फोन का जवाब नहीं देता है तो कोड वॉयसमेल अकाउंट में चला जाता है और इसी वॉयसमेल का फायदा उठाकर हैकर्स आपके व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं, क्योंकि अधिकतर लोगों के फोन के वॉयसमेल अकाउंट का पिन 0000 या 1234 ही होता है।

अनार किसी चमत्‍कार से कम नहीं है कई बीमारी से रखता है दूर

जाने कैसे बचाया जा सकता है whatsapp hack होने से

  • वैसे तो कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इस बग को फिक्स कर लिया जाएगा, लेकिन आप भी अपने वॉयसमेल का पासवर्ड बदलकर इस हैकिंग से बच सकते हैं।
  • हालांकि इस तरीके से केवल whatsapp ही नहीं, बल्कि अन्य सोशल मीडिया ऐप भी हैक हो सकते हैं।
  • यहां तक कि गूगल, ट्विटर, फेसबुक और जीमेल को भी हैक किया जा सकता है

Share this story