अगर Life में Successful होना चाहते है तो आजमाएं ये उपाय

अगर Life में Successful होना चाहते है तो आजमाएं ये उपाय

किसी काम की Success के लिए घर से निकलते वक्त अपने हाथ में एक रोटी ले लें।इसके बाद रास्ते में जहां भी कई कोई कौआ दिखाई दें, उस रोटी के टुकड़े कर कौए को डाल दें और आगे बढ़ जाएं।

डेस्क-अगर Life में आप हार का सामना कर चुके हैं, लाख मेहनत करने के बाद भी आपको Success नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से आप अपना आत्मविश्वास खो रहे है |

पिछले कुछ समय से वास्तुशास्त्र फेंगशुई VastuFeng Shui का चलन काफी बढ़ा है। वास्तुशास्त्र/फेंगशुई के उपाय सफलता, समृद्धि, शांति और सौभाग्य देने वाले माने गए हैं।

आइए जानते हैं Life में Success होने के उपाय

  • आप जिस बॉक्स, तिजोरी या अन्य वस्तु जिसमें रोज की आमदनी के रूप में पैसे रखते हैं, उसमें एक दर्पण या मिरर लगाएं ताकि रुपए या पैसों की कोई सीमा वृद्धि उसमें दिखाई दे।
  • गर्म व ठंडे स्वभाव की वस्तुओं को एक के ऊपर एक या साथ-साथ न रखें, जैसे फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव ओवन या टोस्टर।
  • हमेशा अपने टेबल या ऊपर की छत से एक डायमंड कर क्रिस्टल ऐसे लटकाकर रखें जिसमें आपके ऊपर नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव न दिखे।
  • आपको फैसला लेने में मदद मिले।
  • अपने बैठने की जगह के पीछे पहाड़ या दौड़ते घोड़े का चित्र बनाएं।
  • प्रेरणादायक ‍‍चित्रों का प्रयोग करें।

Neem Oil होता बहुत ही गुणकारी स्किन की प्रॉब्लम को भी करता है दूर

व्यापार हो या अच्छी नौकरी, पढ़ाई हो या कोई एग्जाम सफलता पाने के लिए आजमाएं ये अचूक टोटके

  • किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलते वक्त अपने हाथ में एक रोटी ले लें।
  • इसके बाद रास्ते में जहां भी कई कोई कौआ दिखाई दें, उस रोटी के टुकड़े कर कौए को डाल दें और आगे बढ़ जाएं।
  • ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता प्राप्त होगी।
  • अगर किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू लें।
  • उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इसके साथ इस मंत्र का जाप भी करें : ॐ श्री हनुमंते नम:।
  • 21 बार जाप करने के बाद नींबू को अपने साथ रखें।
  • आपको आपके काम में किसी प्रकार की बाधा महसूस नहीं होगी।
  • घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय सबसे पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें, इसके बाद विपरीत दिशा में 4 कदम चलकर आपने काम के लिए निकल जाएं।
  • ऐसा करने से आपका काम जरूर बनेगा।
  • इसके अलावा घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर थोड़ा-सा पानी पी लें तो भी कार्य में सफलता मिलेगी।
  • घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्च के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलट कर न देखें।
  • उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।
  • किसी अच्छे काम करने हेतु निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकलें।
  • किसी भी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलते समय घर की दहलीज के बाहर पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी जंगली बेल को रख कर अपना कार्य बोलते हुए, उस पर दम लगाकर पैर रख कर, कार्य हेतु निकल जाएं।
  • अवश्य ही कार्य में सफलता मिलती है।
  • घर से निकलने से पहले तुलसी के पत्ते खाकर निकलना भी शुभ माना जाता है।

अनार किसी चमत्‍कार से कम नहीं है कई बीमारी से रखता है दूर

Shani Pradosh Vrat:आज हैशनि प्रदोष,शनि प्रदोष व्रत का महत्व,पूजा विधि,जाने क्यों किया जाता है ये व्रत


Share this story