मेनका के पोस्टर लगने के बाद पुलिस हरकत में, दर्ज हुआ मुकदमा

मेनका के पोस्टर लगने के बाद पुलिस हरकत में, दर्ज हुआ मुकदमा

पीलीभीत (सौरभ दीक्षित) -में बीते दो दिनों से एक पोस्टर खासा चर्चाओं में है। क्योंकि पोस्टर यहॉ की सांसद मेनका संजय गांधी के खिलाफ लगे थे। पोस्टर पर लिखा था कि ‘‘सांसद महोदया वोट हमारा राज तुम्हारा, अब पीलीभीत में नहीं चलेगा’’ निवेदक जागरूक मतदाता पीलीभीत-बहेड़ी 26 लोकसभा।

इन पोस्टरों के लगने के बाद मेनका गांधी ने पुलिस अधीक्षक से नाराज़गी जतायी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुनगढ़ी थाना पुलिस ने अपनी ओर से अज्ञात प्रिटिंग प्रेस व कुछ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आखि़रकार मेनका गांधी की नाराज़गी के बाद जब पुलिस को मेनका समर्थक या भाजपा की ओर से जब कोई तहरीर नहीं मिली तो सुनगढ़ी थाना पुलिस को खुद ही वादी बनना पड़ा। सुनगढ़ी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह के निर्देश पर अज्ञात लोगो के विरूद्व आईपीसी की धारा 505 के तहत दर्ज किया है। सुनगढ़ी पुलिस ने यह मुकदमा एसआई दीपक कुमार की तहरीर पर लिखा है।

पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण ने बताया कि उक्त मुकदमें में गहनता जॉच की जा रही है। क्योंकि पोस्टर पर ना तो किसी प्रिटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित है और ना ही किसी का फोन नंम्बर या नाम। इसलिये जांच गहनता से की जा रही है। यह पोस्टर शहर में जहॉ भी लगे थे उन्हे उतरवा दिया गया है। पोस्टर के सैम्पल पुलिस ने जब्त कर लिये।

बरेली से एक्सपर्ट जॉच टीम आ रही है जोकि प्रिटिंग किस प्रेस से हुयी है उसकी जांच करेगी। उसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

Share this story