AsiaCupU19 : Team India ने Sri Lanka को 44 रनों से हराकर छठी बार Asia Cup Champion

AsiaCupU19 : Team India ने Sri Lanka को 44 रनों से हराकर छठी बार Asia Cup Champion

India Asia Cup Asia Cup 2018 का चैंपियन बन गया।

डेस्क-AsiaCup 2018 India की Under-19 Cricket Team ने Asia Cup 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल महामुकाबले में Sri Lanka को 144 रनों से हराकर India Asia Cup Asia Cup 2018 का चैंपियन बन गया।

RSAvsZIM South Africa ने Zimbabwe को तीसरे वनडे मैच में चार विकेट से हराया

JammuKashmir : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ पहले चरण का मतदान

  • फाइनल में Sri Lanka की टीम भारतीय युवा स्पिनर हर्ष त्यागी की दमदार गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई
  • इसी के साथ ही भारत को छठी बार Asia Cup Asia Cup 2018 अपने देश ले जाने का सुनहरा मौका मिल गया।
  • मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए India ने 50 ओवर्स में 304/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
  • India के 5 में से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए।

सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल ने शानदार 85 रनों, अनुज रावत ने 57 रनों के अलावा कप्तान सिमरन सिंह ने नाबाद 65 रनों और आयुष बदोनी ने भी नाबाद 52 रनों की अहम पारियां खेलीं।

  • वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka Team 38.4 ओवर्स में 160 रनों पर ही सिमट गई।
  • Sri Lanka की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। India की ओर से स्पिनर हर्ष त्यागी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए
  • सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।

Share this story