PAKvsAUS Haris Sohail और Asad Shafiq इन दोनों खिलाडियों ने पूरा किया अपना अर्धशतक

PAKvsAUS Haris Sohail और Asad Shafiq इन दोनों खिलाडियों ने पूरा किया अपना अर्धशतक

इन दोनों की साझेदारी 72 रनों की हुई है

डेस्क-PAKvsAUS Pakistan और Australia के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन खेला जा रह है दबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार से शुरू हुए Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था |

PAK 341/4 (127.0 Ovs)

CRR: 2.69
Day 2: 2nd Session - Pakistan opt to bat

Pakistan इस समय बहुत ही मजबूत स्थिति में है इस समय Pakistan का स्कोर 4 के नुकसान पर 333 रन है और समय मैदान में Asad Shafiq 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बना कर खेल रहे है Haris Sohail 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 बना कर खेल रहे है | और इन दोनों की साझेदारी 72 रनों की हुई है |

पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistan की टीम कल स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना ली है। पहले टेस्ट के पहले दिन Pakistan की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistan टीम को इमाम उल हक और मोहम्मद हाफिज की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

3वें ओवर की आखिरी गेंद पर Pakistan का पहला विकेट गिरा।

नाथन लायन ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को विकेटकीपर टीम पैन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

वह 188 गेदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।

पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 205 रन की साझेदारी हुई।

Share this story