स्वेटर पाकर नौनिहालों के खिले चेहरे

स्वेटर पाकर नौनिहालों के खिले चेहरे

मुख्यमंत्री दौरे के कार्यक्रम में बच्चों को दिया गया निशुल्क स्वेटर

बलरामपुर -सोमवार कोपूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपाटन में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों को जिले के प्रभारी मंत्री सांसद व चारों विधायकों ने कार्यक्रम में मौजूद होकर अपने हाथों से स्वेटर वितरण किया।
तहसील तुलसीपुर के मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपाटन में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा सरकार की योजना बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना है।

ऐसी स्थिति में शासन से निर्गत संसाधनों को बच्चों के बीच हर हाल में पहुंचना बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करना है ।सांसद दद्दन मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि जिला शिक्षा और विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है इस पिछड़ेपन को दूर करना है सरकार का मुख्य उद्देश है सदर विधायक पलटू राम ने बच्चों को खूब मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई करने की बात कही ।

गैसड़ी विधायक शैलू सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को उत्तम उत्कृष्ट बनाना ही मुख्य लक्ष्य है तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने भी सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की सरकार की पहल की सराहना की है कार्यक्रम का संचालन कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए 78 बच्चों को उन्हीं के हाथों से स्वेटर वितरण कराया जनप्रतिनिधियों से स्वेटर पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार सामुदायिक सहभागिता जिला समन्वय निरंकार पांडे प्रधानाध्यापक रूप धर द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share this story