2019 के चुनाव को लेकर भाजपा में अलर्ट, राजधानी में होगा सिख समुदाय का सम्मेलन

2019 के चुनाव को लेकर भाजपा में अलर्ट, राजधानी में होगा सिख समुदाय का सम्मेलन

पीलीभीत(सौरभ दीक्षित)लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी दल लगभग सक्रिय हो चुके है। इनमें सबसे कढ़ा मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। जहॉ एक ओर प्रदेशभर में समाजवादी पार्टी विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन करने में जुटी हैं तो वहीं प्रदेश का सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं हैं।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुखतः से सिख समाज के प्रत्येक जिले से प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। बैठक में यह तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन व सरकार में सिख समाज का प्रतिनिधित्व रहे व सरकार में भी समाज का प्रतिनिधित्व रहें। सिख समाज के साथ इस बैठक को लेकर चर्चाएं है कि भाजपा अब सिख समाज के लोगो को अपने साथ जोढ़ने के प्रयास कर रही।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बैठक को सम्बोधित करते हुये सिख समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे संगठन के लोगो से साथ विचार विमर्श कर सुझावों का आदान-प्रदान किया।

बैठक में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सभी सदस्यगण व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यगण उपस्थित रहे। पीलीभीत जनपद से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के निदेशक गुरभाग सिंह ने पहली बार प्रदेश स्तर पर मंच साझा किया।

यह पहला मौका था कि जब पीलीभीत जिले के किसी भाजपा नेता ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ मंच साझा किया हो और उनकी मौजूदगी में मंच से सम्बोधन किया हो।
बैठक में यह तय किया गया कि अक्टूबर माह के अंत में एक बड़ा सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। जिसके पश्चात एक और बड़ा सम्मेलन जिसकी संख्या लगभग 2 लाख होगी ऐसा एक सम्मेलन सिख समाज का उत्तर प्रदेश में कराया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल रहेंगे।

Share this story