बैंक में हुई साढ़े नौ लाख की चोरी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बैंक में हुई साढ़े नौ लाख की चोरी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

चोरों ने वैंक ही में अपना हाथ साफ कर दिया

बाराबंकी-आम लोग यह समझते है कि रुपया पैसा घर में न रखकर बैंक में रखना चाहिए ताकि आपका रुपया सुरक्षित रहे और चोरी होने का खतरा न रहे । मगर बाराबंकी में जो हुआ वह ऐसी मानसिकता रखने वालों की नींद उड़ा देगा । यहाँ चोरों ने वैंक ही में अपना हाथ साफ कर दिया और एक मोटी रकम ले उड़े । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अपने कदम जाँच की ओर बढ़ा दिए हैं ।

तस्वीरों में दिखाई दे रही इमारत किसी का घर नही है बल्कि यह आम लोगों की सुविधाओं के लिए स्थापित हुआ एक बैंक है । यह बाराबंकी के थाना सफदरगंज इलाके के पल्हरी में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक है । आज बीती रात यहाँ कुछ अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ किया है और बैंक में रखी गरीब किसानों की गाढ़ी कमाई की एक मोटी रकम साढ़े नौ लाख रुपया ले उड़े । बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और अपनी जाँच शुरू कर दी है ।

सीसीटीवी के बारे में जब नवीन कुमार से पूँछा गया

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की इस शाखा के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि बीती रात को कुछ चोर बैंक के अन्दर खिड़की की जाली तोड़ कर अन्दर घुस गए और लाकर तोड़ कर बैंक में रखी साढ़े नौ लाख की नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया । सुबह जब बैंक खुला तो उन्होंने रात की इस घटना का पता चला । इस पूरी घटना का विवरण बाराबंकी पुलिस को दिया गया । अब पुलिस इसकी जाँच कर रही है ।सीसीटीवी के बारे में जब नवीन कुमार से पूँछा गया तो उन्होंने कहा कि हाँ सीसीटीवी चल रहा था ।

बैंक के अन्दर खिड़की की जाली तोड़कर कुछ अज्ञात चोर अन्दर घुसे थे
बैंक के अन्दर चोरी की इस वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात बैंक के अन्दर खिड़की की जाली तोड़कर कुछ अज्ञात चोर अन्दर घुसे थे और लॉकर तोड़ कर उसमें रखी साढ़े नौ लाख की नगदी चोरी कर ली है । शाखा प्रबन्धक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है । सीसीटीवी कैमरे के बारे में जब अपर पुलिस अधीक्षक से पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी तो यहाँ लगा है मगर अमूमन यह लोग पाँच बजे के बाद इसे बन्द कर देते है । इस लिए सीसीटीवी में कुछ नही आया है मगर पुलिस जल्द ही इस घटना का अनावरण कर लेगी ।

Share this story