आरोपों के घेरे में प्रशासन अब एसडीएम की होगी पांच लाख मांगने की जांच

आरोपों के घेरे में प्रशासन अब एसडीएम की होगी पांच लाख मांगने की जांच

बीती 8 अक्टूबर को एसडीएम पूरनपुर पर पांच लाख मांगने के आरोप,फज़ीहत होते देख जिलाधिकारी ने जॉच के आदेश दिए

पीलीभीत (सौरभ दीक्षित) सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से हो रही फज़ीहत के बाद जिलधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्र ने भ्रष्टाचार के घेरे के खडे एसडीएम पूरनपुर के खिलाफ जॉच के आदेश दिये है।

जॉच एडीएम को सौंपी गयी है। यहॉ एसडीएम पर एक पीड़ित ने डरा धमकाकर कर पांच लाख रूपये मांगने का आरोप मंगलवार को लगाया था। पीड़ित ने पूरे मामले में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी। वहीं एसडीएम अपने ऊपर लगे सभी आरोप निराधार बताते हुये अपने खिलाफ जॉच कराने की बात कह रहे थे। पूरा प्रकरण में जब जिलाधिकारी जिला प्रशासन ही सवालों के घेरे में खड़ा दिखा तो उन्होने आनन-फानन में एडीएम को जॉच के आदेश दिये है। आपको बता दे कि आप की खबर ने इस खबर को प्रमुखतः से दिया था।

ये था मामला
पीलीभीत में मंगलवार का दिन खासा चर्चाओं में रहा यहां के एसडीएम पूरनपुर जे.पी. चौहान पर कस्बा क्षेत्र के रहने सुग्रीव सिंह ने आरोप लगाया था कि शहर में उनका एक व्यवसायिक मकान है, जिसमें यूनियन बैंक की शाखा भी चलती है जोकि उन्होने किराये पर दे रखी है। उन्होनें पूरनपुर एसडीएम पर संगीन आरोप लगाया कि बीती 8 अक्टूबर को एसडीएम जे.पी. चौहान ने उन्हे फोन किया और उनके अकेले मिलने को बुलाया। जब वो उनसे मिलने गये तो एसडीएम ने अपना रूतबा दिखाना शुरू कर दिया। उन्होने पूछा कि यूनियन बैंक की बिल्डिंग तुम्हारी है तो पीड़ित में हॉ में जवाब देते हामी भी जिसपर वो बोले कि तुमने यह प्लाट गलत तरीके से खरीदकर बनवाया है। यदि इस बिल्डिंग को बचाना चाहते हो तो पांच लाख रूपये दे दो नही ंतो तुम्हारी बिल्डिंग गिरवा दी जायेगी। पीड़ित ने जिसके बाद मांग करी कि एसडीएम पूरनपुर पर कार्यवाई नहीं होती है तो उसे अपनी जानमाल का ख़तरा उनसे बना हुआ है।

यदि उसके साथ कोई भी अनहोनी हो जाती है तो उसके जिम्मेदार एसडीएम पूरनपुर जे.पी. चौहान होगें।
जिलाधिकारी ने दिये जॉच के आदेश
पूरे प्रकरण में जब जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्र ने प्रशासन की फज़ीहत होते देखी तो उन्होने आनन-फानन में सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया कि आरोप गम्भीर है। इसके लिये उन्होने एडीएम बृज किशोर को जॉच के आदेश दिये है। यदि जॉच में पीड़ित की बात सही पायी जाती है तो एसडीएम के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

Share this story