नवरात्रि से लेकर रायबरेली रेलवे हादसे तक पढ़े आज की पूरी खबर

नवरात्रि से लेकर रायबरेली रेलवे हादसे तक पढ़े आज की पूरी खबर

एक किया तो अल्पेश जैसे बांस के फूल भी हैं जो देश के सम्मुख विपत्ती पैदा करने की फिराक में हैं।

अपनी संपन्नता के चलते लघु भारत के रूप में विख्यात गुजरात वर्तमान में क्षेत्रवाद की आग में झुलस रहा है। कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व वाली ठाकोर सेना वहां दूसरे राज्यों से आए लोगों पर अत्याचार ढहा रही है। विशेषकर बिहार व उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को निशाना बनाया जा रहा है। ठाकोर सेना की इस गुंडागर्दी से हजारों लोग पलायन करने को विवश हैं। वहां विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जिस तरीके से अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवानी व हार्दिक पटेल नामक जातिवादी त्रिदेवों की अशुभ प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा की उसका परिणाम अब सामने आरहा है।

अल्पेश पिछड़ा वर्ग, जिग्नेश दलितों के और हार्दिक पटेल पाटीदार समाज के हितपोषण का दावा करते हैं। कांग्रेस के उस समय के नए-नए बने अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अशुभ जातीय त्रिवेणी को युवा ब्रिगेड बता कर अपनी जीत का जातिगत समीकरण बैठाने का प्रयास किया जो आज गंभीर संकट का कारण बन कर सामने आया है। बता दें कि महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुए जातीय दंगों में गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी का नाम पहले आ चुका है और अब अल्पेश ठाकोर अपनी कारसतानियों से देश के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं।

दिल्ली: आयकर विभाग ने 30 अधिकारियों की टीम मंत्री कैलाश गहलोत के 16 परिसरों में छापेमारी की

आज सुबह दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापे मारी कर रही है राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कम से कम 16 परिसरों पर करीब 30 अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है।मंत्री और अन्य लोगों से जुड़े दो विनिर्माण फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह कारवाई की जा रही है।नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक गहलोत दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में परिवहन, कानून और राजस्व मंत्री हैं।

PAKvAUS Pakistan ने फिर लिया 436 रनों की बढ़त

PAKvAUS Pakistan और Australia के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज चौथा दिन खेला जा रह है वही Pakistan ने Australia कल 202 रनों पर आलआउट हो गई |Pakistan ने दूसरी पारी में 155 रन बनाये है इस तरह से Pakistan ने 5 विकेट के नुकसान पर 436 रनों की बढ़त ले दिया है इस मैदान पर Babar Azam चौका और एक 1 छक्का मार कर 23 रन बना कर खेल रहे है और उनके साथ Asad Shafiq 22 रन बना कर खेल रह है |

साइकिल चलाने से क्या क्या फायदे होते है जानकर रह जायेगे आप भी हैरान

साइकिल चलाने से दमी का शरीर चुस्त और फुर्तिला होता है। इसके अलावा आदमी कई सामान्य बीमारियों से छुटकारा भी पा सकता है। साइकलिंग वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए बाइक या कार चलाने की अपेक्षा साइकिल चलाएं।

अगर आप वजन घटाने की सारी कोशिशें करके हार चुके हैं तो कुछ दिन साइकिल चलाकर देखें। अगर आपको फिट बॉडी की ख्वाहिश है तो साइकिल चलाना शुरू करें। साइकिलिंग से बेहतर शायद ही कोई दूसरी एक्सरसाइज हो। अगर आपको फिट और एक्टिव बॉडी चाहिए तो आज से ही साइकिल चलाना शुरू कर दें। जरूरी नहीं है कि आप साइकिल चलाने के लिए अलग से समय निकालें।

कलश स्थापना की विधि जानिए

आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा अलग-अलग रूप में आपके घर में विराजमान रहती हैं। नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां भगवती के एक स्वरूप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कूष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम प्रतिपदा को प्रात: काल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके मां भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।

कलश/घट स्थापन विधि
घट स्थापना शुभ मुहूर्त

देवी पुराण के अनुसार मां भगवती की पूजा अर्चना करते समय सर्वप्रथन कलश/घट की स्थापना की जाती है। घट स्थापना करना अर्थात नवरात्रि की कालावधि में ब्रह्मांड में कार्यरत शक्ति तत्त्व का घट में आह्वान कर उसे कार्यरत करना। कार्यरत शक्ति तत्त्व के कारण वास्तु में विद्यमान कष्टदायक तरंगें समूल नष्ट हो जाती हैं। धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णु जी का निवास, कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।

हरचंदपुर ट्रेन हादसे के बाद 5 ट्रेनों को किया रद्द कई ट्रेनों के रूट को बदला

रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। करीब छह बजकर पांच मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालदा टाउन से नई चलकर दिल्ली जा रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में अभी तक 9 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि मंडल रेल प्रबंधक ने की है।

रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। उत्तर प्रदेश के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास नई फराक्का एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण के बाद 5 ट्रेनों को रद्द / जल्द ही समाप्त कर दिया गया और 9 ट्रेनों को हटा दिया गया। गंगा-गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयास पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा मेल, 14265 व 14266 जनता एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, नवचंदी एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है।

रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे हादसे में PM मोदी ने शोक जताया, हेल्फ लाइन नंबर हुआ जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा रायबरेली में एक रेल दुर्घटना के कारण जीवन की हानि से पीड़ित। शोकग्रस्त परिवारों के लिए शोक और मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हो जाए। यूपी सरकार, रेलवे और एनडीआरएफ दुर्घटना स्थल पर सभी संभावित सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं |

मालदा स्टेशन पर आपातकालीन सहायता लाइन संख्याएं स्थापित की गईं; रेलवे फोन नंबर - 03512-266000, 9002074480, 9002024986

रायबरेली के हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस 8 बोगियां पटरी से उतरी 8 लोगो की मौत 40 से ज्यादा लोगो घायल हेल्फ लाइन नंबर जारी

रेलमंत्री पियुष गोयल ने मृतक के अगले रिश्तेदारों के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर चोटों वाले लोगों के लिए 1 लाख मुआवजे और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की छूट की घोषणा की है

PAKvAUS Pakistan ने दूसरी पारी में की खराब शुरुआत Australia ने लिए 45 रनों पर 3 विकेट

PAKvAUS Pakistan और Australia के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज चौथा दिन खेला जायेगा वही Pakistan ने Australia 202रनों पर आलआउट हो गई | वही Pakistan ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत के बावजूद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आफ स्पिनर बिलाल आसिफ के छह विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

Share this story