Woman welfare club ने नौनिहालों के मुरझाए चेहरे पर लाई मुस्कान

Woman welfare club ने नौनिहालों के मुरझाए चेहरे पर लाई मुस्कान

कॉपी पेन व अभ्यास पुस्तिका पाकर ढाई सौ नौनिहालों को खिले चेहरे

क्लब के पहल की विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने की सराहना


बलरामपुर -सामाजिक संस्था Woman welfare club तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय महेशभारी मैं परिषदीय बच्चों को कॉपी पेन अभ्यास पुस्तिका निशुल्क रूप मैं वितरित की गई। क्लब के सदस्यों ने ढाई सौ बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर बच्चों को खूब मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने की नसीहत दी है ।

सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेश भारी में निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया यह समारोह Woman welfare club के तत्वाधान में किया गया क्लब की परवीन हुसैन ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब निराश्रित असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना व उनकी मदद करना है संस्था विगत कई वर्षों से ऐसे कार्य कई स्कूलों में कराती रही है।

इस बार संस्था के सदस्यों ने 3 विद्यालयों का चयन किया इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेश् भारी प्राथमिक विद्यालय महेश भारी प्रथम व द्वितीय शामिल है। संस्था की सदस्य परवीन हुसैन इस्मत तारिक रूबी गांधी पम्मी गांधी अनीता इसरत सीमा गुलाटी सलमा आदि सदस्यों ने इन तीनों विद्यालयों के ढाई सौ बच्चों का चयन किया यह वह बच्चे हैं जो नियमित स्कूल आते हैं। व मेधावी छात्र के रूप में जाने जाते हैं इन सभी बच्चों को क्लब के कार्यक्रम में पांच-पांच कापियां पेन व अन्य शिक्षण सामग्री निशुल्क रूप में दी गई ।

वही कक्षा 1 व 2 के मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क अभ्यास पुस्तिका भी दिया गया Woman welfare club की इसरत जावेद व इश्मत तारिक ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था यह पहल बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने वह पढ़ाई में मन लगाने के लिए किया जा रहा है पम्मी गांधी व रूबी अनीता ने इस प्रयास से जो बच्चे घर बैठे हुए हैं व नियमित स्कूल नहीं आ रहे हैं। वह भी आना शुरू कर देंगे। वहीं सीमा गुलाटी व सलमा ने परिषदीय विद्यालयों में पुस्तकों तो दी जा रही हैं ।संस्था कापिया देकर उनकी कमी को पूरा कर दिया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति अग्निहोत्री पायल अरोड़ा सुनीता मिश्रा अमित कुमार अभिषेक मिश्रा आज तमाम लोग मौजूद रहे।

Share this story