फटकार चेतावनी और सख्ती ,एक बार फिर से तेवर में नजर आए डीएम साहब

फटकार चेतावनी और सख्ती ,एक बार फिर से तेवर में नजर आए डीएम साहब

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों सुधार न होने पर निलम्बन के साथ-साथ होगी विभागीय कार्यवाही -- जिलाधिकारी

जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की मरम्मत न हुई तो दर्ज होगी एफआईआर

विकास कार्यों की मासिक समीक्षा में डीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच

लम्बित कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश

गोण्ड़ा । विकास कार्यों की जनपदीय समीक्षा में डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सुधार न होने पर निलम्बन के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।
समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की वहीं गड्ढामुक्ति अभियान की हकीकत पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए एक्सईएन पीडब्लूडी को फटकार लगाई।

एलबीएस से झंझरी ब्लाक तक गड्ढायुक्त सड़क को एक माह के अन्दर न नई सड़क न बनवा देने पर कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया है। इसी प्रकार परसपुर थाने के पहले स्थित बेलई नाला पुल का निर्माण कार्य अब तक शुरू न किए जाने पर एक्सईएन आरईएस को कड़ी फटकार लगाई है।

प्राइमरी स्कूलों में गुणवत्ताविहीन ड्रेस की आपूर्ति की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से यूनीफार्म की गुणवत्ता का सत्यापन कराकर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट दें वरना कठोर कार्यवाही की जाएगीं।

गन्ना भुगतान की समीक्षा में डीएम ने डीसीओ को निर्देश दिए कि भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ आरसी जारी करें तथा हर हाल में बीस नवम्बर तक चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित कराएं।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकरण के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति न मिलने की जांच के लिए एक ही दिन में जिले के सभी ब्लाकों के एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण कराकर मिलने वाली उपस्थिति के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका से रिबकरी कराने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं। आसरा आवासों का आवंटन अभी तक न किए जाने पर ज्ञात हुआ कि विद्युत विभाग द्वारा सर्किट हाउस गोण्डा में निर्माण कार्य पूरा हो चुके आवासों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है जिससे लाभार्थियों को आवंटन नहीं किया जा रहा है। डीएम ने एक्सईएन विद्युत को अतिशीघ्र विद्युतीकरण कार्य कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की जर्जर स्थिति पर डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं को आगामी रविवार तक की मोहलत देते हुए चेतावनी दी है कि यदि जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की मरम्मत न हुई तो वे सोमवार को एफआईआर दर्ज करा देगें।

नहरों के सिल्ट सफाई में फर्जीं आंकड़े करने पर एक्सईएन नहर को फटकार लगाते हुए नया रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय से व गुणवतापूर्ण निस्तारण करने की नसीहत दी है। जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता व क्वालिटी की चेकिंग के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को जिला अस्पताल, एसडीएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा तहसीलदारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण की सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि कई अधिकारियों के पास गोण्डा के अतिरिक्त अन्य कई जिलों का अतिरिक्त प्रभार है जिसका बहाना बनाकर अधिकारी प्रायः गायब रहते हैं।

डीएम ने एसे अधिकारियों से बैठक में ही लिखित रूप लिया कि वे किस दिन गोण्डा अपने कार्यालय में बैठेगे और उनका मोबाइल नम्बर क्या है। डीएम ने साफ शब्दों में आगाह किया कि बरसात बीत चुकी है निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चालू कर दें।

Share this story